Amazon Layoffs 2026: 30 हजार जॉब्स की कटौती का टार्गेट अगले हफ्ते से होगा पूरा!

Amazon अगले हफ्ते से छंटनी का दूसरा चरण शुरू कर सकता है, जिसमें 30,000 कॉरपोरेट रोल्स प्रभावित हो सकते हैं।

विज्ञापन
Written by नितेश पपनोई, अपडेटेड: 23 जनवरी 2026 15:03 IST
ख़ास बातें
  • Amazon अगले हफ्ते से छंटनी का दूसरा चरण शुरू कर सकता है
  • AWS, रिटेल और Prime Video टीम्स पर पड़ सकता है असर
  • CEO के मुताबिक जॉब कट्स की वजह AI या फाइनेंशियल नहीं

Amazon में दूसरी बार बड़े पैमाने पर कॉरपोरेट कर्मचारियों की छंटनी की तैयारी

Photo Credit: Pixabay/ Mohamed Hassan

ई-कॉमर्स और क्लाउड सर्विसेज की दिग्गज कंपनी Amazon एक बार फिर बड़े स्तर पर छंटनी की तैयारी में है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी अगले हफ्ते से जॉब कट्स का दूसरा फेज शुरू कर सकती है, जिसके तहत कुल मिलाकर करीब 30,000 कॉरपोरेट रोल्स खत्म किए जाने की योजना है। यह लेऑफ्स (Layoffs) अक्टूबर 2025 में हुए पहले फेज के बाद की अगली कड़ी मानी जा रही है, जिसके बारे में पहले भी कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा चुका है। लेऑफ्स (Layoffs 2026) के पीछे यूं तो कई कारण बताए गए हैं, लेकिन सबसे बड़ा कारण AI को ही बताया जा रहा है। माना जा रहा है कि Amazon आने वाले कुछ वर्षों में अपना रुख AI रोबोटिक्स की ओर करने वाला है।

इससे पहले अक्टूबर में Amazon ने कथित तौर पर करीब 14,000 व्हाइट-कॉलर कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखाया था। अब आने वाला राउंड भी लगभग उसी स्केल का हो सकता है। Reuters की रिपोर्ट के अनुसार, इस बार भी कई बड़े डिविजन्स पर असर पड़ने की संभावना है, जिनमें Amazon Web Services, रिटेल, Prime Video और कंपनी की HR यूनिट People Experience and Technology शामिल हैं। हालांकि, फाइनल आंकड़े और प्रभावित टीम्स में बदलाव हो सकता है।

अक्टूबर में हुई छंटनी को लेकर Amazon ने उस वक्त AI के बढ़ते इस्तेमाल का हवाला दिया था। कंपनी की इंटरनल कम्युनिकेशन में AI को इंटरनेट के बाद की सबसे ट्रांसफॉर्मेटिव टेक्नोलॉजी बताया गया था, जिससे काम करने का तरीका तेजी से बदल रहा है। लेकिन बाद में कंपनी के CEO Andy Jassy ने इस पर अलग रुख रखा।

Amazon की थर्ड-क्वार्टर अर्निंग कॉल के दौरान Jassy ने कहा था कि ये जॉब कट्स न तो फाइनेंशियल वजहों से हैं और न ही सीधे तौर पर AI की वजह से। उनके मुताबिक, कंपनी के अंदर समय के साथ मैनेजमेंट की कई लेयर्स बन गई थीं, जिससे ऑर्गनाइजेशनल स्ट्रक्चर भारी हो गया था। इसी वजह से कॉरपोरेट लेवल पर बदलाव जरूरी हो गया।

इस साल की शुरुआत में भी Andy Jassy यह संकेत दे चुके हैं कि AI के जरिए एफिशिएंसी बढ़ने के साथ-साथ Amazon का कॉरपोरेट वर्कफोर्स धीरे-धीरे छोटा होगा। हालांकि, प्रस्तावित 30,000 जॉब कट्स Amazon के कुल 15.8 लाख कर्मचारियों की तुलना में छोटा आंकड़ा है, क्योंकि ज्यादातर कर्मचारी वेयरहाउस और फुलफिलमेंट सेंटर्स में काम करते हैं। इसके बावजूद, यह कंपनी के कॉरपोरेट स्टाफ का करीब 10 फीसदी हिस्सा बनता है और Amazon के 30 साल के इतिहास की सबसे बड़ी छंटनी मानी जा रही है।

समान रिपोर्ट बताती है कि अक्टूबर में प्रभावित कर्मचारियों को 90 दिनों तक पेरोल पर रखा गया था, ताकि वे कंपनी के अंदर नई भूमिका के लिए अप्लाई कर सकें या बाहर नौकरी ढूंढ सकें। यह अवधि सोमवार को खत्म हो रही है और इसी के आसपास छंटनी का अगला फेज शुरू होने की संभावना जताई जा रही है।

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो की लेटेस्ट खबरें hindi.gadgets 360 पर और हमारे CES 2026 पेज पर देखें

Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech ...और भी
Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. दिल्ली में खुला Apple रिसेलर iNvent का सबसे बड़ा स्टोर, iPhone-Mac पर बंपर डील्स!
  2. Google का स्टूडेंट्स को तोहफा! Gemini फ्री में कराएगा इस बड़े एग्जाम की प्रैक्टिस
  3. Motorola की स्मार्टवॉच में वापसी, Moto Watch भारत में लॉन्च, कीमत Rs 6 हजार के अंदर
  4. OnePlus 15T के स्पेसिफिकेशंस लीक, Snapdragon 8 Elite Gen 5 से लेकर 50 मेगापिक्सल कैमरा से होगा लैस
#ताज़ा ख़बरें
  1. iQOO 15R में मिल सकता है 200 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, भारत में जल्द होगा लॉन्च
  2. Motorola की स्मार्टवॉच में वापसी, Moto Watch भारत में लॉन्च, कीमत Rs 6 हजार के अंदर
  3. Pebble के नए Qore 2 स्मार्टबैंड में है 45 दिन की बैटरी, कई हेल्थ और फिटनेस फीचर्स! स्पेशल प्राइस पर हुआ लॉन्च
  4. WhatsApp वेब को कैसे करें लॉक, अकाउंट रहेगा सुरक्षित, कोई नहीं कर पाएगा एक्सेस
  5. Motorola Signature vs Xiaomi 155G vs OnePlus 13s: 60K में कौन सा फोन है बेस्ट
  6. Amazon Layoffs 2026: 30 हजार जॉब्स की कटौती का टार्गेट अगले हफ्ते से होगा पूरा!
  7. Motorola Signature फोन 5200mAh बैटरी और चार 50MP कैमरों के साथ भारत में लॉन्च, जानें कीमत
  8. Google का स्टूडेंट्स को तोहफा! Gemini फ्री में कराएगा इस बड़े एग्जाम की प्रैक्टिस
  9. Samsung दे रहा फ्री में 10 हजार रुपये का Amazon गिफ्ट कार्ड पाने का मौका, बस करना होगा ये काम
  10. OnePlus 15T के स्पेसिफिकेशंस लीक, Snapdragon 8 Elite Gen 5 से लेकर 50 मेगापिक्सल कैमरा से होगा लैस
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2026. All rights reserved.