स्वतंत्रता दिवस के मौके पर आयोजित अमेज़न के ग्रेट इंडियन सेल का आगाज हो गया है। इस सेल में दिवाली सेल से पहले आपके लिए पसंदीदा इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट खरीदने का बेहतरीन मौका है। हमने आपकी सुविधा के लिए लैपटॉप, स्मार्टफोन, एलईडी टीवी और अन्य प्रोडक्ट पर मिल रहे ऑफर में से चुनिंदा ऑफर ढूंढ निकाले हैं। आम छूट के अलावा अमेज़न की ओर से एसबीआई कार्ड धारकों को अतिरिक्त छूट दी जा रही है। ऐप से खरीदारी करने पर 15 फीसदी कैशबैक मिलेगा और वेबसाइट से 10 प्रतिशत का। अमेज़न सेल में हिस्सा लेने पर आपके बाली के दौरा जीतने का मौका होगा।
इन ऑफर के बारे में बताने से पहले हम आपको अमेज़न सेल में हिस्सा लेने को लेकर कुछ जरूरी सुझाव दे दें।
1. अपने अमेज़न पे बैलेंस को रीचार्ज करें। ऐसा करने पर आपको सर्वाधिक 300 रुपये का कैशबैक तो मिलेगा ही, साथ में अमेज़न पे बैलेंस से खरीदारी करने पर और कैशबैक दिया जाएगा।
2. अमेज़न ग्रेट इंडियन सेल में आप एक्सचेंज ऑफर का फायदा उठा सकते हैं। ये ऑफर लैपटॉप, स्मार्टफोन और अन्य प्रोडक्ट पर उपलब्ध हैं। अच्छी बात यह है कि एक्सचेंज ऑफर अब पहले से ज़्यादा शहरों में उपलब्ध है।
3. बिना ब्याज वाले ईएमआई का विकल्प करीब 30,000 प्रोडक्ट के साथ उपलब्ध है। और यह सभी क्रेडिट कार्ड पर उपलब्ध है। आप इसका फायदा महंगी खरीदारी में उठा सकते हैं।
Apple iPhone 7 32GBआईफोन 7 सेल में अपनी सबसे सस्ती कीमत में उपलब्ध है। बिना कैशबैक के यह फोन 42,999 रुपये में बेचा जा रहा है, जबकि एमआरपी 56,200 रुपये है। अमेज़न इसके साथ एक्सचेंज ऑफर में 13,001 रुपये तक की छूट दे रहा है। एक्सचेंज ऑफर को अब नए शहरों में भी उपलब्ध कराया गया है। अमेज़न सेल के तहत आईफोन 7 को बिना ब्याज वाले ईएमआई से खरीदना संभव होगा। आप चाहें तो एसबीआई डेबिट कार्ड या अमेज़न पे बैलेंस इस्तेमाल करके अतिरिक्त 15 फीसदी कैशबैक पा सकते हैं।
कीमतः 42,999 रुपये (एमआरपी 56,200 रुपये)
लिंक: अमेज़न
ऐप्पल आईफोन 7 प्लस 128 जीबीiPhone 7 Plus का 128 जीबी वेरिएंट सेल में 62,999 रुपये में मिल जाएगा। यह इस साल आईफोन 7 प्लस की सबसे सस्ती कीमतों में से है। पिछले हफ्ते यह सीमित समय के लिए 65,200 रुपये में उपलब्ध है। 32 जीबी आम तौर पर 63,000 रुपये में बिकता है, इसलिए अमेज़न सेल का यह ऑफर बेहद ही शानदार है। आईफोन 7 प्लस डुअल कैमरा सेटअप के साथ आता है। इसमें 5.5 इंच का रेटिना एचडी डिस्प्ले है जो 3डी टच तकनीक से लैस है। यह आउट ऑफ बॉक्स आईओएस10 पर चलता है।
कीमतः 62,999 रुपये (एमआरपी 76,300 रुपये)
लिंक:
अमेज़नऐप्पल मैकबुक एयर 13.3 इंचMacBook Air 13.3 इंच का 2017 वर्ज़न 58,990 रुपये में बेचा जा राह है। इसकी एमआरपी 77,200 रुपये है। आप चाहें तो नो कॉस्ट ईएमआई का भी फायदा उठा सकते हैं। यह लैपटॉप 13.3 इंच डिस्प्ले के साथ इंटल कोर आई5 प्रोसेसर और 8 जीबी रैम के साथ आता है। एसएसडी स्टोरेज 128 जीबी है और यह आउट ऑफ बॉक्स मैकओएस सियारा पर चलेगा।
कीमतः 58,990 रुपये (एमआरपीः 77,200 रुपये)
लिंक:
अमेज़नLG V20 Titanएलजी वी20 को अभी 29,999 रुपये में बेचा जा रहा है। इसकी एमआरपी 60,000 रुपये है। स्मार्टफोन में डुअल कैमरा (16 मेगापिक्सल+8 मेगापिक्सल) सेटअप है। फ्रंट पैनल पर 5 मेगापिक्सल का सेंसर है। LG V20 में 5.7 इंच क्वाडएचडी डिस्प्ले है और यह एंड्रॉयड 7.0 नूगा पर चलेगा। 3200 एमएएच की बैटरी तो दिन भर आपका साथ देगी।
कीमत: 29,999 रुपये (एमआरपी 60,000 रुपये)
लिंक:
अमेज़नApple iPhone SE 32GBआईफोन एसई का 32 जीबी वेरिएंट अमेज़न पर 19,999 रुपये में उपलब्ध है। इसकी एमआरपी 26,000 रुपये है। आईफोन एसई में आईफोन 6एस वाले ऐप्पल ए9 चिपसेट और एम9 मोशन कोप्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। इसमें 12 मेगापिक्सल का आईसाइट (रियर) कैमरा दिया गया है जो 4के वीडियो रिकॉर्डिंग को सपोर्ट करेगा। अब तक के सबसे सस्ते आईफोन में ब्लूटूथ 4.2, बेहतर वाई-फाई और एलटीई कनेक्टिविटी फ़ीचर भी हैं। इसमें ऐप्पल की पहचान बन चुका टच आईडी फिंगरप्रिंट सेंसर भी है और साथ में ऐप्पल पे के लिए सपोर्ट भी।
कीमतः 19,999 रुपये (एमआरपी 26,000 रुपये)
लिंकः
अमेज़नमोटो जी5 प्लसअगर आप बाजार में बजट एंड्रॉयड स्मार्टफोन की तलाश में है तो मोटो जी5 प्लस एक बेहतरीन विकल्प है। कीमत 16,999 रुपये है लेकिन इसे 14999 रुपये में बेचा जा रहा है। मोटो जी5 प्लस स्मार्टफोन की सबसे बड़ी ख़ासियत है इसकी मेटल बॉडी। लेकिन कंपनी फोन के रियर कैमरे को इस सेगमेंट में सबसे खास बता रही है। डुअल सिम स्मार्टफोन एंड्रॉयड 7.0 नूगा पर चलता है और इसमें माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट भी है। जिससे यूज़र एक साथ दो सिम कार्ड और एक माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल कर सकते हैं। फोन के होम बटन में फिंगरप्रिंट सेंसर को इंटिग्रेट किया गया है।
कीमतः 14,999 रुपये (एमआरपी 16,999 रुपये)
लिंकः
अमेज़नगूगल पिक्सल 32 जीबीगूगल पिक्सल का सिल्वर वेरिएंट छूट के साथ 41,999 रुपये में बेचा जा रहा है। आम तौर पर इसकी कीमत 57,000 रुपये होती है। गूगल पिक्सल में 5 इंच का डिस्प्ले है। इसमें क्वाड-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 821 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। यह 4 जीबी एलपीडीडीआर4 रैम के साथ आता है। इसमें एफ/ 2.0 अपर्चर वाला 12.3 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। फ्रंट कैमरे का सेंसर 8 मेगापिक्सल का है।
कीमत: 41,999 रुपये (एमआरपी 57,000 रुपये)
लिंक:
अमेज़न