अमेज़न ग्रेट इंडियन सेल के पहले दिन कई शानदार ऑफर मिले। अमेज़न इंडिया ने सोमवार शाम को बयान जारी करके बताया कि यह कंपनी के लिए सेल के हिसाब से 'सबसे बड़ा दिन' था।
अमेज़न ने सोमवार शाम को ग्रेट इंडियन सेल के पहले दिन बिके सबसे ज्यादा प्रोडक्ट की सूची भी जारी की। मज़ेदार बात यह है कि इस लिस्ट में ऐसे भी प्रोडक्ट मौजूद थे जो सेल के दौरान अपने पुराने एमआरपी पर ही बिक रहे थे। इससे एक बात तो साफ है कि कंपनियों की कोशिश इन शॉपिंग सेल के जरिए ऑनलाइन यूज़र को शानदार डील देने से ज्यादा नए यूज़र को लुभाने की रहती है।
मोबाइल और इलेक्ट्रॉनिक्स कैटेगरी में सेल के पहले दिन
शाओमी रेडमी नोट 3,
मोटो जी4 प्लस,
सैमसंग गैलेक्सी ऑन7 प्रो,
जेबीएल गो ब्लूटूथ स्पीकर,
नोबल स्कियोडो 48 इंच फुल-एचडी एलईडी टीवी और
पैनासोनिक टीएच 32 इंच एचडी रेडी एलईडी टीवी सबसे ज्यादा बिके।
अब बात सेल के दूसरे दिन की। अगर आप मोबाइल पर मिल रहे ऑफर के बारे में सोच रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है और बुरी खबर भी। बुरी खबर यह है कि आज आपको बहुत सारे नए ऑफर नहीं मिलेंगे। अच्छी खबर यह है कि पहले दिन की सेल में उपलब्ध मोबाइल कैटेगरी के बेहतरीन ऑफर आज भी दिए जा रहे हैं। दूसरे दिन मिलने वाले बेहतरीन ऑफर:
अमेज़न किंडल ईबुक रीडरयह ऑफर सेल के तीनों के दिन उपलब्ध रहेगा। अमेज़न अपने ईबुक रीडर किंडल पर छूट दे रही है।
नया किंडल 4,999 रुपये में उपलब्ध है। अगर आप अपना पहला ई-बुक रीडर खरीदना चाहते हैं तो यह एक बेहतरीन विकल्प है। अगर आपके पास खर्चने के लिए थोड़े और पैसे हैं तो किंडल पेपरव्हाइट के बारे में विचार कर सकते हैं। बिल्ट-इन लाइट के साथ आने वाले इस डिवाइस का
वाई-फाई और
3जी वेरिएंट है। सेल के दौरान दोनों वेरिएंट पर 2,000 रुपये की छूट दी जा रही है।
सेनहाइज़र एचडी 598 एसईहेडफोन के दीवानों द्वारा सेनहाइज़र एचडी 598 एसई को बहुत पंसद किया जाता है। आमतौर पर ज्यादा कीमत में मिलने वाला यह हेडफोन
7,999 रुपये में उपलब्ध है। यह सेल आज शाम 4 बजे तक या स्टॉक खत्म होने तक चलेगी।
अमेज़नबेसिक्स ऑन-ईयर हेडफोनअगर आपका बजट कम है तो आप अमेज़नबेसिक्स एचपी01_वी2 ऑन-ईयर हेडफोन के बारे में विचार कर सकते हैं। यह
899 रुपये में उपलब्ध है, यानी एमआरपी पर 50 फीसदी की छूट।
यूई बूम (यह ऑफर शुक्रवार शाम 4 बजे से उपलब्ध होगा)10,000 रुपये के प्राइस रेंज में यह बेहतरीन ब्लूटूथ स्पीकर में से एक है। लॉजीटेक यूई बूम के बारे में 15 घंटे की बैटरी लाइफ का दावा किया गया है। इसका अपग्रेडेड वेरिएंट मार्केट में उपलब्ध करा दिया गया है, लेकिन
9,599 रुपये में यूई बूम के बारे में विचार करना गलत नहीं होगा।
शाओमी मी 5शाओमी मी 5 (रिव्यू) आज की तारीख में बेहतरीन हरफनमौला हैंडसेट में से एक है। अमेज़न की वेबसाइट पर इस हैंडसेट के
ब्लैक और
व्हाइट वेरिएंट
2,000 रुपये की छूट के साथ उपलब्ध हैं। छूट बहुत ज्यादा नहीं है, लेकिन अगर आपने पहले से ही मी 5 खरीदने का मन बना लिया है तो यह सही वक्त है।
ओबी वर्ल्डफोन एसएफ1इस फोन के बारे में हमारे ज्यादातर पाठक जानते होंगे। यह बहुत सस्ते में मिल रहा है।
16 जीबी वेरिएंट 7,999 रुपये में उपलब्ध है जबकि
32 जीबी वेरिएंट 9,999 रुपये में मिल रहा है। रिव्यू में हमने पाया था कि ओबी वर्ल्डफोन एसएफ1 डिजाइन, बैटरी लाइफ के मामले में बेहतरीन है। लेकिन कैमरे की परफॉर्मेंस और बेहतर हो सकती थी।
सैमसंग ऑन7 प्रोसैमसंग एक बार फिर बजट सेगमेंट में मजबूती के साथ उभर कर आई है। इसका श्रेय ऑन7 प्रो जैसे प्रोडक्ट को जाता है। यह स्मार्टफोन अमेज़न इंडिया ग्रेट इंडियन सेल के दौरान 10,190 रुपये में उपलब्ध है।
टीवी 2टीवी 2 भारत में बनाया गया हमारा सबसे पसंदीदा मीडिया स्ट्रीमर है। यह गूगल के क्रोमकास्ट का एक बेहतरीन विकल्प है। यह
1,499 रुपये में उपलब्ध है।
अमेज़न बेसिक के अन्य प्रोडक्टउम्मीद के मुताबिक, सेल के दौरान अमेज़न के अपने अमेज़नबेसिक्स प्रोडक्ट पर छूट मिल रही है। अगर आपके किसी एक्सेसरी को ज़रूरत तो जरूर जांच करें।
अन्य मोबाइलआपको एसर लिक्विड जेड, ब्लू विन एचडी एलटीई, माइक्रोमैक्स कैनवस विन डब्ल्यू121, कैनवस 2 कलर्स, कैनवस नाइट्रो 2, फीकॉम पैशन 660 और सैमसंग गैलेक्सी नोट एज पर छूट मिलेगी। ध्यान रहे कि इनमें से ज्यादातर फोन आज की तकनीक के लिहाज से थोड़े पुराने हैं।