अमेज़न ने अपनी
ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल के अगले चरण का ऐलान कर दिया है। अमेज़न ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल 14 अक्टूबर, शनिवार से शुरू होकर 17 अक्टूबर, मंगलवार तक चलेगी।
फ्लिपकार्ट की बिग दिवाली सेल भी इसी दौरान आयोजित की जा रही है। अमेज़न की दिवाली सेल में मोबाइल, एक्सेसरी, टीवी, लैपटॉप, हेडफोन, स्पीकर और दूसरे इलेक्ट्रॉनिक आइटम जैसे होम अप्लायंसेज और होम डेकोर पर भी ऑफर दिए जा रहे हैं। एसबीआई क्रेडिट और डेबिट कार्ड यूज़र खरीदारी करते समय 10 प्रतिशत की अतिरिक्त छूट मिलेगी, जबकि ई-कॉमर्स कंपनी 30,000 रुपये से ज़्यादा प्रोडक्ट पर नो-कॉस्ट ईएमआई भी ऑफर कर रही है। अमेज़न पे के जरिए भुगतान करने वाले यूज़र को 500 रुपये तक का कैशबैक मिलेगा।
मोबाइल और एक्सेसरी से शुरुआत करें तो, अमेज़न का कहना है कि इस कैटेगरी में 50 प्रतिशत तक की छूट मिलेगी। मोबाइल पर 40 प्रतिशत त क और दूसरे एक्सेसरी पर 80 प्रतिशत तक का डिस्काउंट मिलेगा। पावर बैंक पर 65 प्रतिशत तक, मोबाइल कवर पर 80 प्रतिशत तक और ब्लूटूथ हेडसेट पर 20 प्रतिशत तक छूट मिलेगी।
दूसरी कैटेगरी की बात करें तो, अमेज़न का कहना है कि यूज़र को टीवी पर 40 प्रतिशत तक, लैपटॉप पर 20 प्रतिशत तक और हेडफोन व स्पीकर पर 60 प्रतिशत तक छूट मिलेगी। इसके अलावा स्टोरेज डिवाइस पर 50 प्रतिशत तक छूट और वीडियो गेम पर 60 प्रतिशत तक छूट व नेटवर्किंग डिवाइस पर 60 प्रतिशत तक छूट मिलेगी। कंपनी, अमेज़न बेसिक्स प्रोडक्ट पर भी 60 प्रतिशत तक की छूट दे रही है।
शाओमी, लेनोवो, वनप्लस, ऐप्पल, सैमसंग, एलजी, एचपी, डेल, टाइटन और फास्ट्रैक जैसी कंपनियों के प्रोडक्ट पर अमेज़न ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल में ऑफर दिए जाएंगे। कंपनी ने खुलासा किया कि अमेज़न फायर टीवी स्टिक पर भी छूट दी जाएगी।
इसके अलावा, अमेज़न ऐप पर सुबह 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक Golden Hours Deals का भी आयोजन करेगी। इसके साथ ही धनतेरस ऑफर और 499 रुपये के अंदर भी डील दी जाएंगी। अमेज़न प्राइम मेंबर भी एक्सक्लूसिव डील की उम्मीद रख सकते हैं, हालांकि अभी इससे जुड़ी कोई जानकारी नहीं दी गई है।