बारिश के मौसम में घर से जुड़ी कई जरूरतें अचानक बढ़ जाती हैं, चाहे बात हो साफ पानी की, गंदगी से निपटने की या बिजली जाने पर बैकअप की। इन्हीं जरूरतों को ध्यान में रखते हुए Amazon ने 17 जुलाई से अपनी Appliances Monsoon Days Sale की शुरुआत कर दी है। ये सेल 21 जुलाई तक चलेगी और इसमें कई जरूरी अप्लायंसेज पर 40% से लेकर 70% तक की छूट दी जा रही है। वाटर प्यूरीफायर्स पर जहां 60% तक का डिस्काउंट मिल रहा है, वहीं वैक्यूम क्लीनर्स और एयर फ्रायर्स जैसे प्रोडक्ट्स पर 60% से 70% तक की छूट दी जा रही है। मिक्सर ग्राइंडर, गीजर, और इन्वर्टर-बैटरी कॉम्बो पर भी ऑफर्स उपलब्ध हैं।
Amazon
Appliances Monsoon Days Sale में वाटर प्यूरीफायर्स, वैक्यूम क्लीनर्स, मिक्सर ग्राइंडर्स, एयर फ्रायर्स, इन्वर्टर-बैटरी कॉम्बो और गीजर जैसे प्रोडक्ट्स पर 60-70% तक का डिस्काउंट मिल रहा है। इस सेल के दौरान LG, Samsung, Godrej, Whirlpool, Bosch, Haier, Panasonic, Voltas सहित कुछ अन्य ब्रांड्स की वॉशिंग मशीनों पर कम से कम 40% का डिस्काउंट देने का वादा किया गया है।
वहीं दूसरी ओर, घर को साफ-सुथरा रखने के लिए वैक्यूम क्लीनर्स पर भी तगड़ी छूट मिल रही है। चाहे स्टिक वैक्यूम हो या रोबोटिक क्लीनर, Amazon पर हर रेंज के लिए कुछ न कुछ मौजूद होने का दावा किया गया है। किचन अप्लायंसेज की बात करें तो मिक्सर ग्राइंडर पर 65% तक की छूट मिल रही है। और अगर आप हेल्दी स्नैकिंग चाहते हैं, तो एयर फ्रायर्स पर 70% तक का ऑफर है।
वहीं, इस सेल में RO, UV और UF टेक्नोलॉजी वाले एडवांस प्यूरीफायर्स पर 60% तक का डिस्काउंट मिल रहा है। Philips, Kent, Livpure जैसे ब्रांड्स के प्रोडक्ट अब बजट में आ गए हैं। बिजली कटौती से जूझ रहे घरों के लिए इन्वर्टर और बैटरी कॉम्बो पर भी ऑफर है। Amazon पर इन कॉम्बोज पर 60% तक की छूट दी जा रही है। वहीं, गीजर्स पर भी 50% तक का डिस्काउंट मिल रहा है।
बता दें कि इस सेल के लिए Amazon ने HDFC बैंक के साथ साझेदारी की है, जिसके तहत ऊपर बताए प्रोडक्ट्स कैटेगरी पर HDFC बैंक के कार्ड के जरिए पेमेंट करने पर 10% एक्स्ट्रा (एक लिमिटेड कैप के साथ) डिस्काउंट मिलेगा। वहीं, चुनिंदा कार्ड्स पर No Cost EMI ऑप्शन भी उपलब्ध हैं।