XTURISMO की जापान में कीमत 77.7 मिलियन येन (लगभग 5.10 करोड़ रुपये) है
ख़ास बातें
A.L.I Technologies ने पेश की XTURISMO होवर बाइक
होवर बाइक को 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पर किया गया टेस्ट
माउंट फूजी पर टेस्ट फ्लाइट का वीडियो रिलीज़
विज्ञापन
जापान की एक कंपनी A.L.I Technologies ने फ्लाइंग बाइक (Flying Bike) पेश की है। पहली झलक में आपको भविष्य का नाज़ारा दिखाने वाली इस फ्लाइंग बाइक को 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पर उड़ाया गया है। XTURISMO नाम की इस होवर बाइक (Hover Bike) के टेस्ट फ्लाइट का वीडियो भी शेयर किया गया है। कंपनी के सीईओ का कहना है कि फिलहाल इस होवर बाइक को जापान में ट्रैफिक से भरी रोड के ऊपर उड़ाने की इजाज़त नहीं मिलेगी, लेकिन इसे आपातकालीन घटनाओं में मुश्किल जगहों पर जाने के लिए बचाव टीम्स द्वारा इस्तेमाल किया जा सकता है।
A.L.I. Technologies ने माउंट फूजी के पास एक रेस ट्रैक पर XTURISMO का एक छोटा टेस्ट फ्लाइट भी किया, जहां इस होवर बाइक को ज़मीन से थोड़ा ऊपर उड़ा कर दिखाया गया। आप इस वीडियो को नीचे देख सकते हैं।
Reuters के अनुसार, XTURISMO लिमिटेड वर्जन की कीमत टैक्स और बीमा को मिला कर 77.7 मिलियन येन (लगभग 5.10 करोड़ रुपये ) है। इस लिमिटेड एडिशन फ्लाइंग बाइक की पहली यूनिट की डिलीवरी अगले साल की पहली छमाही में शुरू हो जाएगी। इस होवर बाइक को 40 मिनट तक 100 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड पर उठाया गया है। हालांकि टॉप स्पीड का अभी तक खुलासा नहीं किया गया है। यह पेट्रोल इंजन के साथ-साथ इलेक्ट्रिक इंजन से लैस आती है। कंपनी का लक्ष्य 2025 तक इस फ्लाइंग बाइक का पूरी तरह से इलेक्ट्रिक वर्जन लाना है।
XTURISMO फ्लाइंग बाइक का वज़न करीब 300 किलोग्राम है, वहीं इस उड़ने वाली बाइक की लंबाई 3.7 मीटर, चौड़ाई 2.4 मीटर और ऊंचाई 1.5 मीटर है। यह सिंगल सीटर है।
A.L.I Technologies स्टार्टअप को मित्सुबिशी इलेक्ट्रिक (Mitsubishi Electric) और क्योसेरा (Kyocera) का समर्थन हासिल है और कैलिफोर्निया स्थित जॉबी एविएशन (Joby Aviation) से लेकर इज़राइल के AIR तक, A.L.I Technologies को जबरदस्त फंडिंग मिल रही है।
नितेश पपनोईनितेश को ईमेल करें
Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech products like smartphones, headphones, and smartwatches. At Gadgets 360, he is covering all ...और भी