भारतीय रेलवे ने सोमवार को महानगर के आठ उपनगरीय स्टेशनों पर मुफ्त वाई-फाई सहित विभिन्न स्थलों पर कई अन्य यात्री सुविधाएं शुरू कीं।
आठ प्रमुख स्टेशनों पर ब्रॉडबैंड इंटरनेट सेवा का उद्घाटन करने वाले रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने दोहराया कि उनका मंत्रालय रेल यात्रियों के लिए यात्रा सुगम एवं सहज बनाने के लिए हरसंभव प्रयास कर रहा है।
वाई-फाई सेवा वाले आठ स्टेशनों में से चर्चगेट, बांद्रा, बांद्रा टर्मिनल, दादर और खार रोड सहित पांच पश्चिम रेलवे लाइन पर हैं जबकि बाकी के स्टेशन कल्याण, लोकमान्य तिलक टर्मिनल और दादर मध्य रेल लाइन पर है।
‘रेलवायर’ योजना के तहत वाई-फाई सेवा दी जा रही है जिसका उद्देश्य स्मार्टफोन रखने वाले किसी भी यात्री को सर्वश्रेष्ठ और तेज इंटरनेट अनुभव प्रदान करना है।
मुंबई में करीब 17 उपनगरीय स्टेशनों को वाई-फाई सुविधा के लिए चुना गया है जिसे ‘रेलटेल’ द्वारा एक जीबीपीएस की रफ्तार से उपलब्ध कराया जा रहा है।
मुंबई सेंट्रल पर वाई-फाई सुविधा पहले ही शुरू हो चुकी है और आठ अन्य उपनगरीय स्टेशनों पर वाई-फाई लगाने का काम जारी है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।