2022 Maruti Brezza को 11,000 रुपये में प्री-बुक किया जा सकता है
ख़ास बातें
2022 Maruti Brezza कार को 11,000 रुपये में किया जा सकता है प्री-बुक
कार के वेरिएंट्स और कलर ऑप्शन का हो चुका है खुलासा
सनरूफ और हेड्स-अप डिस्प्ले से लैस होगी कार
विज्ञापन
Maruti Suzuki ने अपनी नई 2022 Maruti Brezza के लिए प्री-बुकिंग शुरू कर दी है और अच्छी बात यह है कि लोग इस कार को अपने घरों में बैठे-बैठे भी प्री-बुक कर सकते हैं। मारुति कार की ऑनलाइन प्री-बुकिंग भी ले रही है। नई 2022 ब्रेजा को Maruti Brezza के नाम से मार्केट में उतारा गया है। इस बार कंपनी ने Vitara शब्द को शामिल नहीं किया है। नई कार में मौजूदा मॉडल की तुलना में कई सुधार और कई नए फीचर्स दिए गए हैं। नई कार बाहर से देखने में को फ्रेश लुक देगी ही, इसके साथ ही इसके इंटीरियर में भी कई बदलाव और सुधार किए गए हैं।
2022 Maruti Brezza कार को 11,000 रुपये में कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट के जरिए प्री-बुक किया जा सकता है। इसके लिए आप नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।
2022 मारुति ब्रेजा कार को प्री-बुक करने के लिए सबसे Brezza के लिए बनाई गई माइक्रोसाइट पर जाएं।
इस वेबसाइट पर आपको 'Pre-Book Now' बटन दिखाई देगा।
यहां आपको मांगी गई निजी जानकारियां डालनी हैं, जैसे नाम, ईमेल एड्रेस, मोबाइल नंबर इत्यादि।
इसके बाद आपको कार की जानकारी डालनी है, जिसके लिए आप प्री-बुकिंग कर रहे हैं, जैसे कार का नाम, वेरिएंट, कलर इत्यादि।
इसके बाद आपको कंपनी के आधिकारिक डीलर्स में से एक को चुनना होगा, जिसके लिए आपको अपना राज्य और शहर बताना होगा।
इसके बाद 'Continue' बटन पर टैप करने से वेबसाइट आपको पेमेंट पेज पर ले जाएगी।
यहां आपको 11,000 रुपये की पेमेंट करनी होगी।
Maruti Brezza की कीमत के साथ-साथ इसके स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी नहीं दी है। न ही फिलहाल इसके डिजाइन से पर्दा उठाया गया है। हालांकि, यह पुष्टि की गई है कि इस बार कार में सनरूफ और हेड्स-अप डिस्प्ले होगा। हालांकि, ये प्रीमियम फीचर्स किस वेरिएंट में होंगे, फिलहाल इसकी जानकारी मौजूद नहीं है। कार के इंटीरियर में बिल्कुल नया डैशबोर्ड डिजाइन मिलने की उम्मीद की जा रही है। इसमें K15B सीरीज का 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन होगा, जो फाइव-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन बॉक्स या सिक्स-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर यूनिट से लैस होगा
2022 Brezza के कई स्पाई शॉट्स को देखा जा चुका है, जिससे अंदाजा लगाया गया है कि इसमें बिल्कुल नया LED हेडलाइट डिजाइन और ग्रिल मिलेगी। हेडलाइन DRLs से लैस होगी।
नितेश पपनोईनितेश को ईमेल करें
Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech products like smartphones, headphones, and smartwatches. At Gadgets 360, he is covering all ...और भी