भारत फिल्मों का दीवाना देश है और हर 10 में से एक भारतीय सिनेमा के बारे में मोबाइल पर जानकारी हासिल करता है। यह बात गुरुवार को प्रौद्योगिकी क्षेत्र की प्रमुख कंपनी गूगल ने कही।
अमेरिका की इस कंपनी ने अब बॉलीवुड और टॉलीवुड के बारे में जानकारी मुहैया कराने के लिए अपने सर्च ईंजन में नयी विशेषताएं डाली हैं जिसके जरिए वीडियो और फिल्म के समय का पता लगाया जा सकता है।
गूगल इंडिया की विपणन प्रमुख सपना चड्ढ़ा ने कहा, ‘‘गूगल सर्च अब स्थानीय सिनेमा प्रेमियों को अपनी पसंदीदा फिल्मों, सितारों, संगीत, वार्ता, अभिनेताओं आदि के बारे में आसानी से जानकारी हासिल करने में मदद करेगा।’’ उन्होंने कहा कि भारत से सिनेमा के बारे में इसके मंच पर भारी संख्या में पूछे जाने वाले सवालों को देखते हुए यह पहल की गई है।
चड्ढा ने यह नहीं बताया कि ऐसी जानकारी तलाशने वालों की संख्या कितनी है लेकिन उन्होंने कहा कि मोबाइल के जरिए भारत में 10 में से एक लोग फिल्म के बारे में जानकारी चाहते हैं।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।