फोन में निजी डाटा से लेकर जरूरी सामग्री, सोशल मीडिया अकाउंट और बैंक ऐप्स मौजूद रहते हैं तो हैकर्स की नजर हमेशा बनी रहती है।
हैकर्स की नजर हमेशा फोन के डाटा पर रहती है।
Photo Credit: Unsplash/Sanket Mishra
टेक्नोलॉजी के इस दौरान में स्मार्टफोन किसी कंप्यूटर, फाइनेंशियल साथी, कैमरा और कम्युनिकेशन से लेकर कई कार्यों में मदद करते हैं। अब फोन में निजी डाटा से लेकर जरूरी सामग्री, सोशल मीडिया अकाउंट और बैंक ऐप्स मौजूद रहते हैं तो हैकर्स की नजर हमेशा बनी रहती है। इंटरनेट से कनेक्ट होने के बाद आप हैकर्स को पूरी तरह खुद से दूर नहीं कर सकते हैं, लेकिन अगर आप समय रहते जान जाएंगे कि आपका फोन हैक हुआ है या नहीं तो खुद को संभावित खतरे से बचा पाएंगे। यहां हम आपको उन संकेतों के बारे में बता रहे हैं जो कि अगर आपको अपने फोन में नजर आते हैं तो आपका फोन हैक हो सकता है। आइए जानते हैं कि कैसे चेक करें आपका फोन हैक हुआ या नहीं।
बैटरी में तेजी से गिरावट या ओवरहीट होना
अगर आपके फोन की बैटरी तेजी से कम हो रही है तो संभावना है कि किसी हैकर द्वारा ऐप्स और स्पाईवेयर किया जा रहा है, जिससे बैकग्राउंड में लगातार एक्टिविटी होने पर जैसे कि डाटा भेजने और प्राप्त करने पर फोन लगातार काम करता है, जिससे बैटरी तेजी से खत्म होती है। इसके अलावा फोन ओवर हीट भी कर जाता है। बैटरी सेटिंग में जाकर आप चेक कर सकते हैं कि कोई अंजान ऐप लगातार बहुत ज्यादा पावर की खपत कर रही है।
डाटा और नेटवर्क एक्टिविटी
कई बार हैकर रिमोट एक्सेस टूल के जरिए फोन को हैक करने का प्रयास करते हैं या कर लेते हैं। सेटिंग में जाकर आप डाटा की खपत को मॉनिटर कर सकते हैं। अगर आपको कोई अंजान ऐप डाटा उपयोग करती हुई नजर आती है तो संभावना है कि फोन हैक हुआ है।
अजीब पॉप-अप आना या सेटिंग में बदलाव
फोन का स्लो होना
अगर आपका स्मार्टफोन स्लो हो गया है या अजीब तरीके से रीस्टार्ट हो रहा है या फिर ऐप्स बार-बार रुक रहे हैं तो संभावना है कि कुछ खतरा हो सकता है। खासतौर पर कुछ नया इंस्टॉल करने के बाद ऐसे बदलाव नजर आते हैं तो फोन हैक हो सकता है। मैलवेयर या हैकर की एक्टिविटी फोन की मेमोरी और सीपीयू पर ज्यादा दबाव डाल सकती हैं।
फोन में किसी संदिग्ध एक्टिविटी का दिखना
कई बार हैकर आपके फोन का उपयोग मैलवेयर फैलाने या आपके अकाउंट तक एक्सेस के लिए कर सकते हैं। ऐसे में आपको यह चेक करना है कि आपके नंबर से किसी को कोई मैसेज या कॉल तो नहीं हुआ। या फिर अंजान जगहों से ईमेल या सोशल मीडिया लॉगिन एक्टिविटी होना भी फोन के हैक होने की संभावना है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
साजन चौहान Gadgets 360 में सीनियर सब ...और भी