iPhone की बैटरी चलेगी पूरा दिन! बस बदल दें ये सेटिंग

हम आपको आसान तरीका बताने जा रहे हैं जिससे आप अपने iPhone की बैटरी को कई घंटे तक बढ़ा सकते हैं।

iPhone की बैटरी चलेगी पूरा दिन! बस बदल दें ये सेटिंग

Photo Credit: iStock

iPhone में कुछ छोटी-छोटी सेटिंग्स को बदल कर बैटरी लाइफ को बढ़ाया जा सकता है।

ख़ास बातें
  • iPhone की बैटरी को आप बहुत आसानी से लम्बी बढ़ा सकते हैं।
  • इसके लिए iPhone में कुछ छोटी-छोटी सेटिंग्स को बदलना होगा।
  • विजेट्स, वॉलपेपर, मोशन सेटिंग्स आदि को बदल कर बढ़ा सकते हैं बैटरी लाइफ।
विज्ञापन

iPhone यूजर्स को अक्सर शिकायत करते देखा गया है कि फोन की बैटरी बहुत जल्दी खत्म हो जाती है। हालांकि Apple की लेटेस्ट सीरीज में हर बार दावा किया जाता है कि पहले से बेहतर बैटरी लाइफ मिलेगी। फिर भी कुछ हैवी यूजर्स के लिए आईफोन की बैटरी कम पड़ जाती है। आज हम आपकी इसी समस्या का समाधान लेकर आए हैं। हम आपको आसान तरीका बताने जा रहे हैं जिससे आप अपने iPhone की बैटरी को कई घंटे तक बढ़ा सकते हैं। 

iPhone की बैटरी ऐसे बढ़ाएं
iPhone की बैटरी को आप बहुत आसानी से लम्बी बढ़ा सकते हैं। इसके लिए आपको अपने iPhone में कुछ छोटी-छोटी सेटिंग्स को बदलना होगा। आईफोन में विजेट्स, वॉलपेपर, मोशन सेटिंग्स आदि को चेंज करके बैटरी लाइफ को काफी हद तक बढ़ाया जा सकता है। 

मोशन वॉलपेपर को बंद कर दें
जब भी आपको लगे की आपके आईफोन की बैटरी तेजी से खत्म हो रही है, या दिनभर के लिए नहीं चल पा रही है तो मोशन वॉलपेपर या मूविंग वॉलपेपर को हटा दें। इसकी जगह आप कोई फोटो या स्टिल वॉलपेपर इस्तेमाल कर सकते हैं। यह बैटरी की खपत को कम करता है। 

अनचाहे विजेट्स बंद कर दें
कई बार आपके फोन में लॉक स्क्रीन पर कुछ ऐसे विजेट्स एक्टिव रहते हैं जो आपके लिए जरूरी भी नहीं होते। ऐसे विजेट्स आपके आईफोन की बैटरी का इस्तेमाल करते रहते हैं। इसलिए गैर-जरूरी विजेट्स को बंद कर दें। 

डिवाइस एनिमेशन बंद कर दें
आजकल के स्मार्टफोन्स में कंपनियां तरह-तरह के लुभावने एनिमेशन डालती हैं जो बहुत आकर्षक लगते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि आपके डिवाइस में चल रहे ये एनिमेशन और तरह-तरह के मोशन लगातार बैटरी की खपत करते रहते हैं। इसलिए आप सेटिंग्स में जाकर इन्हें बंद कर सकते हैं जिससे काफी बैटरी की बचत होगी। इसके लिए आपको Settings में जाना होगा, फिर Accessiblity में जाकर Motion वाले ऑप्शन में जाएँ और यहां Reduce Motion को ऑन कर दें। 

लोकेशन सर्विस बंद कर दें
आजकल के स्मार्टफोन्स में लगभग हरेक ऐप आपके डिवाइस के लोकेशन को मांगता है। लेकिन क्या आप जानते हैं लोकेशन और जीपीएस सर्विसेज आपके फोन की बैटरी की सबसे ज्यादा खपत करने वाले ऐप्स में से हैं। ऐसे में जब जूरूरी न हो तो लोकेशन को ऑफ कर दें। इससे आपके आईफोन की बैटरी लाइफ कई गुना बढ़ जाएगी। 

इस तरह से ये आसान से स्टेप्स अपनाकर आप अपने आईफोन की बैटरी लाइफ को एक दिन या उससे भी अधिक तक चला सकते हैं। साथ ही जब डिवाइस में बैटरी साइकिल कम हो जाते हैं तो बैटरी की ऑवरऑल लाइफ भी बढ़ जाती है जिससे बैटरी लम्बे समय तक सही से काम करती रहती है। 

Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

हेमन्त कुमार

हेमन्त कुमार Gadgets 360 में सीनियर सब-एडिटर हैं और विभिन्न प्रकार के ...और भी

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News
Turbo Read

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. Bitcoin में आ सकती है तेजी, Citigroup ने दिया 1,43,000 डॉलर का टारगेट
  2. Realme 16 Pro सीरीज जल्द होगी भारत में लॉन्च, 200 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा
  3. हर साल नया Pixel फोन? Google भारत में लाया नई अपग्रेड स्कीम, जानें सब कुछ
  4. U&i ने भारत में लॉन्च किए ईयरफोन्स, पावर बैंक और हाई-पावर चार्जर, कीमत Rs 349 से शुरू
  5. Sony Year-End Holiday Sale: PS5 पर बंपर डिस्काउंट, Games पर भी 3 हजार से ज्यादा छूट!
  6. Vivo X200T में मिल सकती है 50 मेगापिक्सल की ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट
  7. Redmi Note 15 5G की कीमत हुई लॉन्च से पहले लीक, जानें कैसे होंगे फीचर्स
  8. Apple की कमाई बढ़ाने की तगड़ी प्लानिंग, यूजर्स को अब दिखाई देंगे और ज्यादा Ads!
  9. Realme Narzo 90 5G vs Vivo Y39 5G vs OnePlus Nord CE4 Lite 5G: जानें कौन सा फोन है बेस्ट
  10. फोन रिपेयर के नाम पर 16 हजार का बिल, यूजर ने AI की मदद से 1,450 में कर दिया ठीक!
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »