Xiaomi ने Xiaomi TV S Pro 85 को लॉन्च किया है। जैसा कि नाम से पता चलता है कि स्मार्ट TV 85 इंच के विशाल डिस्प्ले के साथ आता है। इससे पहले कंपनी लाइनअप में 65 और 75 इंच के टीवी भी लॉन्च कर चुकी है। Xiaomi TV S Pro 85 में 4K रिजॉल्यूशन है। यह 2400 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ आता है। आइए जानते हैं इसकी कीमत और अन्य फीचर्स के बारे में।
Xiaomi TV S Pro 85 price
Xiaomi TV S Pro 85 की कीमत CNY 9,999 (लगभग 1,13,000 रुपये) है। टीवी के लिए
प्री-ऑर्डर किया जा सकता है जिसके साथ कंपनी डिस्काउंट ऑफर भी दे रही है। इसकी सेल 31 अक्टूबर से शुरू होगी।
Xiaomi TV S Pro 85 specifications
Xiaomi TV S Pro 85 के स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो Xiaomi का यह टीवी 85 इंच के 4K डिस्प्ले के साथ आता है जिसमें 144Hz का रिफ्रेश रेट दिया गया है। टीवी में 2400 निट्स की पीक ब्राइटनेस दी गई है जिससे कि इसमें एक चमचमाती डिस्प्ले उभरकर आती है। इसमें 1,440 हाई एंड बैकलाइट पार्टीशन हैं और एक लाइट सेंसर है। जो कि टीवी के आसपास की मौजूद लाइटिंग के हिसाब से ब्राइटनेस को एडजस्ट करता रहता है। टीवी में बेहतरीन पिक्चर के लिए कलर इंजन, कंट्रास्ट इंजन, कलर एक्युरेसी इंजन, डाइनेमिक क्लेरिटी इंजन आदि दिए गए हैं।
इसके अलावा पिक्चर क्वालिटी के लिए इसे Dolby Vision Atmos के साथ ही HDR10+ और IMAX Enhanced सर्टिफिकेशन भी प्राप्त है। साउंड की बात करें तो इसमें 15W के डुअल स्पीकर हैं। ये 30W की साउंड आउटपुट देते हैं। हैंड्स फ्री इस्तेमाल के लिए इसमें फार-फील्ड वॉयस टेक्नोलॉजी भी दी गई है, जो कि वॉयस कमांड सपोर्ट करती है।
प्रोसेसिंग की बात करें तो इसमें क्वाडकोर A73 चिपसेट है। टीवी में 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज दी गई है। इसमें गेमिंग का मजा लेने के लिए 2ms तक की लो-लेटेंसी दी गई है। गेमिंग के लिहाज से यह वेरिएबल रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। यह शाओमी के नए HyperOS पर रन करता है। कनेक्टिविटी के लिए टीवी में WiFi 6, दो HDMI 2.1 पोर्ट, एक HDMI 2.0 पोर्ट, USB 3, USB 2, एक Ethernet पोर्ट, और NFC रिमोट कंट्रोल दिया गया है।