MIJIA डेस्कटॉप ड्रिंकिंग मशीन हैप्पी एडिशन को चीन में पेश किया गया है। पोर्टेबल डेस्कटॉप मशीन एक रिमूवेबल प्योर वॉटर बोतल डिजाइन और एक सिंगल-कोर फिल्ट्रेशन प्रोसेस के साथ आता है। पानी डिस्पेंसिंग मशीन के जरूरी कंपोनेंट्स में से एक इसका फिल्ट्रेशन मैकेनिज्म और इसके फिल्टर हैं। अधिकतर ग्राहकों को बार-बार बदले जाने वाला फिल्टर शायद पसंद नहीं आता है। Xiaomi अपने लेटेस्ट डिस्पेंसर को एक फिल्टर के तौर पर मार्केटिंग कर रहा है जिसे बार-बार बदलने की जरूरत नहीं होती है।
मिजिया डेस्कटॉप ड्रिंकिंग मशीन हैप्पी एडिशन उस मॉडल का एक नया वर्जन है जिसे मार्च 2022 में लॉन्च किया गया था। रिमूवेबल पानी की बोतल डेस्कटॉप पर इंस्टॉलेशन से फ्री है और इसे तुरंत इस्तेमाल किया जा सकता है। पानी की बोतल एंटीबैक्टीरियल है और ड्रिकिंग मशीन हाई एफिशिएंसी के साथ आरओ रिवर्स ऑस्मोसिस फिल्टर एलिमेंट से लैस है। 6-इन-1 कंपोसिट फिल्टर एलिमेंट एक मजबूत समाधान है, जिसे साल में एक बार बदलने की जरूरत होती है। नई डेस्कटॉप ड्रिंकिंग मशीन 3 सेकंड के अंदर पानी को तेजी से गर्म करने के लिए मोटी फिल्म हीटिंग टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करती है।
नई मिजिया डेस्कटॉप ड्रिंकिंग मशीन को इसके ऑनबोर्ड बटन के अलावा मिजिया ऐप द्वारा भी कंट्रोल लिय जा सकता है। मोड्स की बात करें तो इसमें मिल्क प्रीपेरेशन, नॉर्मल टेंप्रेचर और बॉयलिंग वॉटर है। मशीन को सिर्फ एक बटन के क्लिक के साथ अपनी पसंद के टेंप्रेंचर में कस्टमाइज किया जा सकता है। आप घर में सिक्योरिटी की एक अतिरिक्त लेयर के तौर पर चाइल्ड लॉक फंक्शन को सेट करने के लिए मिजिया ऐप का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
Xiaomi MIJIA Desktop Drinking Machine Happy Edition की कीमत
कीमत की बात की जाए तो इस ड्रिंकिंग मशीन की कीमत 1,499 yuan यानी कि 17,676 रुपये है। जबकि फिल्टर की कीमत 299 yuan यानी कि 3,525 रुपये है। Xiaomi की नई डेस्कटॉप ड्रिंकिंग मशीन ग्लोबल लेवल पर उपलब्ध होगी इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।