Xiaomi ने एमआई स्मार्ट एलईडी सीलिंग लाइट (Mi Smart LED Ceiling Light) और स्मार्टफोन के लिए एक इंस्टेंट फोटो प्रिंटर 1एस (Instant Photo Printer 1S) को पेश किया है। बीते हफ्ते Xiaomi ने यूरोप में Smart Lightstrip Pro को लॉन्च किया था। यहां हम आपको बता रहे हैं कि दोनों डिवाइस में क्या कुछ खास दिया गया है।
Xiaomi Mi Smart LED Ceiling Light और Xiaomi Instant Photo Printer 1S की कीमतXiaomi Mi Smart LED Ceiling Light की कीमत EUR 79.99 यानी कि 7,110 रुपये है। वहीं Xiaomi Instant Photo Printer 1S की कीमत स्पेन में
EUR 149 यानी कि 13,244 रुपये और जर्मनी में EUR 139 यानी कि 12,355 रुपये है। यह 6 इंच और 3 इंच के फोटो पेपर की 10 शीट और 20 फोटो को प्रिंट करने के लिए इंक-फ्री प्रिंटर रिबन के साथ आता है। उपलब्धता की बात करें तो स्मार्ट एलईडी सीलिंग लाइट और इंस्टेंट फोटो
प्रिंटर 1S दोनों बिक्री के लिए स्पेन और जर्मनी में उपलब्ध हैं।
Xiaomi Mi Smart LED Ceiling Light के स्पेसिफिकेशंसस्पेसिफिकेशंस की बात करें तो Xiaomi Mi Smart LED Ceiling Light में 48 एलईडी लैंप बीड्स के जरिए 2,700 से 6,000K तक का कलर टेंप्रेचर रेंज और 6 हजार लुमेन की ब्राइटनेस है। एलईडी में 95 Ra है जो ज्यादा नेचुरल कलर प्रदान करता है। Xiaomi का कहना है कि यह लाइट 161 से 269 स्क्वाअर फीट के कमरों के लिए बेस्ट है। यह डस्ट रेसिस्टेंट भी है। Xiaomi Mi Smart LED Ceiling Light डेलाइट और मूनलाइट प्रीसेट मोड्स के साथ आती है। यह हैंड्स-फ्री वॉयस कमांड के लिए गूगल असिस्टेंट और अमेजन एलेक्सा को सपोर्ट करता है। शाओमी लाइट को स्मार्टफोन ऐप के जरिए कंट्रोल कर सकते हैं। एक इनबिल्ट ब्लूटूथ गेटवे है जो यूजर्स को अन्य स्मार्ट होम गैजेट्स से कनेक्ट करने में मदद करता है।
Xiaomi Instant Photo Printer 1S के स्पेसिफिकेशंसस्पेसिफिकेशंस के लिए Xiaomi Instant Photo Printer 1S यह लगभग एक मिनट में स्मार्टफोन से फोटो प्रिंट कर सकता है। दो इसमें फॉर्मेटिंग ऑप्शन उपलब्ध हैं, जिसमें 6 इंच और 3 इंच फोटो पेपर में एक एडेसिव बैक के साथ शामिल है।
Xiaomi फोटो पेपर में एक प्रोटेक्टिव फिल्म है जो इसे वाटरप्रूफ और फिंगरप्रिंट रेसिस्टेंट बनाती है और कलर येल्लो होने से भी बचाती है। iaomi का कहना है कि यूजर्स ऐप का इस्तेमाल फिल्टर या क्रॉप इमेज ऐड करने के लिए कर सकते हैं। प्रिंटर में 300 डीपीआई रेजॉल्यूशन, ग्रे के 256 शेड्स हैं और स्मार्टफोन से हाई क्वालिटी वाली फोटो को प्रिंट कर सकते हैं। यूजर्स प्रिंटर के मैग्नेटिक कवर को उठाकर और ट्रांसपेरेंट पेपर ट्रे के जरिए चेक करके बाकि पेपर को भी देख सकते हैं। डिवाइस वायरलेस कनेक्शन का सपोर्ट करता है जिससे यूजर्स Xiaomi होम ऐप के जरिए JPEG और PNG फाइल टाइप्स को प्रिंट कर सकते हैं।