Xiaomi ने साल की शुरुआत में चीन में दो कॉम्पैक्ट ब्लूटूथ स्पीकर पेश किए थे। अब Xiaomi Bluetooth Speaker और Xiaomi Bluetooth Speaker Mini स्पीकर Xiaomi की ग्लोबल वेबसाइट पर
नजर आए हैं। पहले ये स्पीकर सिर्फ चीन में खरीदने के लिए उपलब्ध थे। हालांकि, स्पीकर ऑफिशियल साइट पर लिस्टेड हैं, लेकिन कीमत की जानकारी का अभी तक खुलासा नहीं किया गया है।
Xiaomi Bluetooth Speaker, Bluetooth Speaker Mini Price
चीनी में उपलब्ध ब्लूटूथ स्पीकर की कीमत से इसका अंदाजा लगाया जा सकता है। चीन में बड़े ब्लूटूथ स्पीकर की कीमत $86 (लगभग 7,178 रुपये) से भी कम पर उपलब्ध है। जबकि ब्लूटूथ स्पीकर मिनी की कीमत लगभग $30 (लगभग 2,504 रुपये) है। अब तक इन्हें सिर्फ AliExpress और अन्य रिटेल स्टोर्स के जरिए ही ऑर्डर किया जा सकता था। ऑफिशियल लॉन्च अब नजदीक नजर आ रहा है, हालांकि Xiaomi ने अभी तक लॉन्च के बारे में कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी है। अनुमानित कीमतों के बारे में अभी तक कुछ भी जानकारी नहीं है।
Xiaomi Bluetooth Speaker Specifications
Xiaomi Bluetooth Speaker में 40W की पावर मिलती है जो कि 93DB की अधिकतम मात्रा के साथ 360 डिग्री साउंड अनुभव मिलता है। इसमें 2 ट्वीटर, एक मिड-फ्रीक्वेंसी ड्राइवर और ड्यूल पेसिव रेडिएटर्स हैं। स्पीकर में IP67 रेटिंग दी गई है, जिससे पानी से सुरक्षा सुनिश्चित होती है, जिसके चलते इसे आसानी से पूल के किनारे या समुद्र तट पर इस्तेमाल किया जा सकता है। यह मल्टी-डिवाइस पेयरिंग और स्टीरियो प्लेबैक के लिए हाइपरओएस कनेक्ट का भी सपोर्ट करता है, जिसमें कस्टमाइजेबल RGB लाइटिंग सिस्टम भी है। बैटरी बैकअप की बात करें तो स्पीकर को एक बार चार्ज करने पर 17 घंटे तक इस्तेमाल किया जा सकता है।
Xiaomi Bluetooth Speaker Mini Specifications
Xiaomi Bluetooth Speaker Mini ज्यादा कॉम्पैक्ट और पोर्टेबल ऑप्शन प्रदान करता है। डाइमेंशन की बात करें तो इसकी लंबाई 10 सेमी, चौड़ाई 7 सेमी, मोटाई 7 सेमी और वजन सिर्फ 330 ग्राम है। यह 360° ऑम्निडायरेक्शनल साउंड आउटपुट प्रदान करने के लिए दो फुल-रेंज स्पीकर और एक पेसिव रेडिएटर का इस्तेमाल करता है। बैटरी लाइफ की बात करें तो यह एक बार चार्ज करने पर 8 घंटे तक चल सकता है। इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और हाइपरओएस कनेक्ट है। यह आईपी67 रेटिंग के साथ आता है, जिससे धूल और पानी से सुरक्षा सुनिश्चित होती है। इसमें टॉप पर एंबिएंट आरजीबी लाइट सिस्टम भी है।