Spider-Man सीरीज की नई मूवी No Way Home अब भारत में एक दिन पहले16 दिसंबर को रिलीज होगी। Sony Pictures Entertainment ने अपने सोशल मीडिया चैनल्स के जरिए सोमवार को रिलीज की नई तारीख की जानकारी दी। हालांकि, मूवी को एक दिन पहले रिलीज किए जाने का कारण नहीं बताया गया है। Gadgets 360 ने कंपनी से इस बारे में संपर्क किया है और जानकारी मिलने पर अपडेट किया जाएगा। देश में स्पाइडर-मैन के प्रशंसकों के लिए यह एक अच्छी खबर है क्योंकि उनका इंतजार एक दिन कम हो जाएगा। अगर प्रिव्यू होता है तो मूवी को 15 दिसंबर की शाम को देखा जा सकेगा।
फिनलैंड, फ्रांस, आयरलैंड, इंडोनेशिया, इटली, नॉर्वे, रूस, दक्षिण कोरिया, स्वीडन और ब्रिटेन में
स्पाइडर-मैनः नो वे होम 15 दिसंबर को रिलीज होगी। भारत के अलावा अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, चिली, कोलंबिया, डेनमार्क, जर्मनी, हंगरी, मलेशिया, मेक्सिको, नीदरलैंड, पुर्तगाल, सिंगापुर, स्लोवाकिया और यूक्रेन में इसे 16 दिसंबर को रिलीज किया जाएगा।
अमेरिका, कनाडा, बुल्गारिया, एस्टोनिया, लातविया, लिथुआनिया, पोलैंड, रोमानिया, स्पेन और तुर्की में यह 17 दिसंबर को रिलीज की जाएगी। हालांकि, हांगकांग और सऊदी अरब में दर्शकों को इसके लिए 23 दिसंबर तक इंतजार करना होगा। जापान में इसे 7 जनवरी और फिलीपींस में 8 जनवरी को रिलीज किया जाएगा।
स्पाइडर-मैन: नो वे होम में Tom Holland सुपरहीरो के तौर पर वापसी कर रहे हैं। उनकी गर्लफ्रेंड MJ की भूमिका Zendaya निभाएंगी। नई
स्पाइडर-मैन मूवी में इस सीरीज की पुरानी मूवीज से कुछ विलेन के किरदार लौट रहे हैं। इनमें Electro के तौर पर Jamie Foxx और Doctor Octopus के तौर पर Alfred Molina शामिल हैं। ये दोनों विलेन स्पाइडर मैन 2 में दिखे थे। इसके अलावा स्पाइडर-मैन से Green Goblin के तौर पर Willem Dafoe, स्पाइडर-मैन 3 से Sandman के तौर पर Thomas Haden और द अमेजिंग स्पाइडर-मैन से Lizard के तौर पर विलेन की भूमिका नई मूवी में Rhys Ifans के पास है।
भारत में स्पाइडर-मैन सीरीज की मूवीज को काफी पसंद किया जाता रहा है। इससे पहले आई इस सीरीज की सभी मूवीज ने देश में अच्छा बिजनेस किया है। स्पाइडर-मैनः नो वे होम के भी हिट होने की उम्मीद है। यह देश में मूवी थिएटर्स में रिलीज होने वाली इस वर्ष की बड़ी फिल्मों में से एक होगी।