Sony ने लॉन्च किए नए Bravia TV, 43 से 85 इंच तक डिस्प्ले शामिल, 4.5 लाख तक कीमत

Sony Bravia 9 की कीमत $3,299 (लगभग 2,75,586 रुपये) से लेकर $5,499 (लगभग 4,59,366 रुपये) तक है।

Sony ने लॉन्च किए नए Bravia TV, 43 से 85 इंच तक डिस्प्ले शामिल, 4.5 लाख तक कीमत

Photo Credit: Sony

Sony Bravia 9 में 85 इंच डिस्प्ले है।

ख़ास बातें
  • Sony Bravia 9 में 65 इंच, 75 इंच और 85 इंच की डिस्प्ले दी गई है।
  • Sony Bravia 8 सीरीज में 55 इंच, 65 इंच और 77 इंच डिस्प्ले मिलती है।
  • Sony Bravia 7 में 55 इंच से 85 इंच तक कई स्क्रीन साइज उपलब्ध हैं।
विज्ञापन
Sony ने अपने Bravia सीरीज की 2024 टेलीविजन लाइनअप को पेश किया है, जिसमें OLED और LED ऑप्शंस के साथ-साथ मिनी-एलईडी टेक्नोलॉजी वाले मॉडल भी शामिल हैं। यहां हम आपको नए Sony Bravia 9, Bravia 8, Bravia 7 और Bravia 3 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस से लेकर कीमत आदि के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।


Sony Bravia 9, 8,7 और 3 की कीमत


Sony Bravia 9 की कीमत $3,299 (लगभग 2,75,586 रुपये) से लेकर $5,499 (लगभग 4,59,366 रुपये) तक है। वहीं Bravia 8 की कीमत $1,999 (लगभग 1,66,989 रुपये) से $3,899 (लगभग 3,25,708 रुपये) तक है। इसके अलावा Bravia 7 की कीमत $1,899 (लगभग 1,58,635 रुपये) से $3,499 (लगभग 2,92,293 रुपये) तक है। और Bravia 3 की कीमत $599 (लगभग 50,038 रुपये) से $1,799 (लगभग 1,50,280 रुपये) तक है।


Sony Bravia 9 के फीचर्स


Bravia 9 में 65 इंच, 75 इंच और 85 इंच की डिस्प्ले दी गई है। नए मिनी-एलईडी फ्लैगशिप मॉडल में 325% ज्यादा पार्टिशन के साथ नई 22-बिट मिनी-एलईडी बैकलाइट यूनिट के साथ बेहतर ब्राइटनेस मिलती है। सोनी का दावा है कि यह नई बैकलाइट शानदार ब्राइटनेस और बेहतर कंट्रास्ट के लिए OLED-लेवल ब्लैक प्रदान करती है। Bravia 9 डॉल्बी विजन का सपोर्ट करता है। Netflix, Sony Pictures और Prime Video से स्टूडियो कैलिब्रेशन मोड की सुविधा मिलती है। यह ऑटोमैटिक ब्राइटनेस एडजेस्टमेंट के लिए एक लाइट सेंसर से लैस है। 

गेमर्स के लिए 4K 120Hz रिफ्रेश रेट, वेरिएबल रिफ्रेश रेट और ऑटो लो लेटेंसी मोड दिया गया है। इसके साथ ही गेम मेनू और PS5 कंपेटिबिलिटी के लिए ऑटो-टोन जैसे फीचर्स भी हैं। Bravia 9 में सिर्फ दो HDMI 2.1 पोर्ट से लैस है। साउंड सेटअप की बात करें तो Bravia 9 में एकॉस्टिक मल्टी ऑडियो+ टेक्नोलॉजी के साथ 2.2.2 स्पीकर सिस्टम दिया गया है, जिसमें बेहतर साउंड डायरेक्टिविटी और स्पेसियजनेस के लिए नए बीम ट्वीटर शामिल हैं। अतिरिक्त ऑडियो फीचर्स में डायलॉग क्लियरिटी के लिए वॉयस जूम 3, सोनी साउंडबार के साथ टीवी को सेंटर स्पीकर के तौर पर इंटीग्रेटेड करने के लिए एकोस्टिक सेंटर सिंक, डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट और IMAX एन्हांस्ड सर्टिफिकेशन शामिल हैं।


Sony Bravia 8 के फीचर्स


Bravia 8 इस सीरीज में मिड कैटेगरी पर आता है, जिसमें 55 इंच, 65 इंच और 77 इंच डिस्प्ले साइज शामिल हैं। यह OLED टीवी W-OLED पैनल से लैस है जो कि काफी स्लिम है। Bravia 8 में कई फीचर्स ब्राविया 9 से मिलते जुलते हैं, जिसमें इमेज कैलिब्रेशन मोड, डॉल्बी विजन और एटमॉस सपोर्ट, दो एचडीएमआई 2.1 पोर्ट, 4K 120Hz रिफ्रेश रेट, वीआरआर और गेमिंग फीचर्स शामिल हैं।


Sony Bravia 7 के फीचर्स


Bravia 7 सोनी की मिनी-एलईडी में एंट्री लेवल पर आती है। Bravia 7 में 55 इंच से 85 इंच तक कई स्क्रीन साइज उपलब्ध हैं। इसकी ब्राइटनेस में काफी सुधार हुआ है। Bravia 7 में Bravia 9 जैसा डिजाइन दिया गया है, जिसमें 4-वे स्टैंड, डॉल्बी विजन और एटमॉस/डीटीएस:एक्स सपोर्ट, प्राइम वीडियो कैलिब्रेशन मोड, वॉयस जूम 3, गेमिंग फीचर्स और काफी कुछ शामिल हैं। इसके अलावा इसमें Bravia 9 से मिलते जुलते फीचर्स दिए गए हैं। Bravia 7 लोअर पीक ब्राइटनेस और लो बैकलाइट पार्टिशन प्रदान करता है।


Sony Bravia 3 के फीचर्स


Bravia 3 में 43 इंच से लेकर 85 इंच तक डिस्प्ले ऑप्शन उपलब्ध हैं। Bravia 3 बजट यूजर्स को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है जो कि बेसिक टेलीविजन चाहते हैं। यह डायरेक्ट-एलईडी टीवी कई फीचर्स प्रदान करता है। इस एंट्री लेवल टीवी मेंडॉल्बी विजन और एटमॉस का सपोर्ट मिलता है। इसमें नए प्राइम वीडियो मोड समेत हाई-एंड मॉडल पर मिलने वाले इमेज केलिब्रेशन मोड शामिल हैं। गेमिंग के लिए ब्राविया 3 में 60Hz रिफ्रेश रेट मिलती है। इसमें अभी PS5 अनुभव को बेहतर करने के लिए गेम मेनू और ALLM जैसे फीचर्स शामिल किए गए हैं।
 
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

साजन चौहान

साजन चौहान Gadgets 360 में सीनियर सब एडिटर हैं। उन्हें विभिन्न प्रमुख ...और भी

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News
 
 

विज्ञापन

Advertisement

#ताज़ा ख़बरें
  1. BYD की Seal को भारत में जोरदार रिस्पॉन्स, 3 महीने में हुई 1,000 से ज्यादा बुकिंग्स
  2. Elon Musk की बढ़ी मुश्किल, Tesla के शेयरहोल्डर्स ने उठाया 56 अरब डॉलर की सैलरी पर सवाल
  3. Xiaomi ने लॉन्च किया 45W कॉम्पेक्ट GaN चार्जर, iPhone को भी कर सकता है फास्ट चार्ज!
  4. BMW S 1000 XR: 3.25 सेकंड में 100 kmph पहुंच जाती है नई BMW मोटरसाइकिल, भारत में हुई लॉन्च
  5. Mahindra के SUV की जोरदार डिमांड, 2.2 लाख यूनिट्स से ज्यादा पेंडिंग ऑर्डर
  6. YouTuber ने Honda Civic को Rs. 12.5 लाख में बना दिया Lamborghini सुपरकार! देखें वीडियो
  7. Honor जल्द भारत में लॉन्च करेगी Magic फोल्डेबल स्मार्टफोन, कंपनी ने दिया टीजर
  8. OUKITEL C38: फुल चार्ज में एक महीने का स्टैंडबाय बैकअप दे सकता है ये स्मार्टफोन! जानें कीमत और फीचर्स
  9. Xiaomi लॉन्च करेगी नया स्मार्टफोन, 50,000 रुपये के सेगमेंट में हो सकती है एंट्री
  10. What is Space Laser : क्‍या हैं स्‍पेस लेजर हथियार? ईरानी राष्‍ट्रपति के हेलीकॉप्‍टर क्रैश के बाद हो रही चर्चा
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2024. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »