Sony ने भारत में लॉन्च किए 85 इंच तक के 13 प्रोफेशनल TV डिस्प्ले, कीमत 1 लाख रुपये से शुरू
Sony ने भारत में लॉन्च किए 85-इंच तक के 13 प्रोफेशनल TV डिस्प्ले, कीमत 1 लाख रुपये से शुरू
BRAVIA BZ40L सीरीज में FW-85BZ40L (85 inch), FW-75BZ40L (75 inch), FW-65BZ40L (65 inch) और FW-55BZ40L (55 inch) मॉडल्स शामिल हैं।
Written by नितेश पपनोई,
अपडेटेड: 8 अगस्त 2023 21:47 IST
Sony की नई प्रोफेशनल BRAVIA 4K HDR डिस्प्ले लाइनअप की शुरुआती कीमत 1 लाख रुपये है
ख़ास बातें
BRAVIA BZ40L सीरीज की शुरुआती कीमत 2.25 लाख रुपये है
BZ35L सीरीज की कीमत 2 लाख रुपये से शुरू होती है
BZ30L सीरीज 1 लाख रुपये से शुरू होती है
विज्ञापन
Sony India ने BZ40L, BZ35L और BZ30L सीरीज को देश में लॉन्च किया है, जिनमें 13 BRAVIA 4K HDR मॉडल शामिल है। इन्हें खास कमर्शियल यूसेज के लिए डिजाइन किया गया है, जिनमें कंपनी के अनुसार, विश्वसनीयता, अच्छी पिक्चर क्वालिटी और व्यापक कंपेटिबिलिटी की आवश्यकता होती है। हाई-एंड, मिड-रेंज और स्टैंडर्ड आवश्यकताओं और 43 इंच से 85 इंच तक के साइज को कवर करने वाले ऑप्शन के साथ, नई लाइनअप लगभग हर मांग को पूरा करने में सक्षम है। कंपनी का कहना है कि इन सभी 13 मॉडल्स में आसान कॉन्फिगरेशन के लिए वन स्टेप प्री-सेट सेटिंग की सुविधा शामिल है। वहीं, इनमें मिररिंग, ऑपरेशन को आसान बनाने के लिए प्रो मोड तकनीक, एक समान बेजल डिजाइन, पोर्ट्रेट और टिल्ट माउंटिंग इंस्टॉलेशन का ऑप्शन, साथ ही टाइलिंग के लिए मल्टी-डिस्प्ले इंस्टॉलेशन सपोर्ट शामिल है।
Sony BRAVIA BZ40L, BZ35L, BZ30L 4K HDR डिस्प्ले की कीमतें और फीचर्स
BRAVIA BZ40L सीरीज में FW-85BZ40L (85 inch), FW-75BZ40L (75 inch), FW-65BZ40L (65 inch) और FW-55BZ40L (55 inch) मॉडल्स शामिल हैं, जिनकी कीमतें क्रमश: 7 लाख, 5 लाख, 3 लाख और 2.25 लाख रुपये हैं। Sony का कहना है कि इस लाइनअप की खासियतें इसमें शामिल X1 प्रोसेसिंग के साथ 700 nits की पीक ब्राइटनेस और 47% हेज के साथ एंटी-रिफ्लेक्शन (FW-85BZ40L को छोड़कर, जिसमें 650 nits की पीक ब्राइटनेस और 58% हेज है) डिस्प्ले पैनल है।
अगली सीरीज BZ35L है, जिसमें FW-75BZ35L (75 inch), FW-65BZ35L (65 inch) और FW-55BZ35L (55 inch) मॉडल शामिल हैं। इनकी कीमत क्रमश: 4.50 लाख, 2.50 लाख और 2 लाख रुपये है। इस सीरीज के मॉडल्स में ज्यादा स्टोरेज और X1 प्रोसेसर के साथ 550 nits की पीक ब्राइटनेस मिलती है।
आखिर में BZ30L सीरीज आती है, जिसमें X1 प्रोसेसिंग के साथ 440 nits की पीक ब्राइटनेस मिलती है। सीरीज में FW-85BZ30L (85 inch), FW-75BZ30L (75 inch), FW-65BZ30L (65 inch), FW-55BZ30L (55 inch), FW-50BZ30L (50 inch) और FW-43BZ30L (43 inch) मॉडल शामिल हैं। इनकी कीमत क्रमश: 5 लाख, 3.50 लाख, 2 लाख, 1.50 लाख, 1.25 लाख और 1 लाख रुपये है।
Sony का कहना है कि सभी 13 मॉडल्स में आसान कॉन्फिगरेशन और वाइड कंपेटिबिलिटी के लिए वन स्टेप प्री-सेट सेटिंग ऑप्शन मिलता है। इनमें मिररिंग की क्षमता और ऑपरेशन को आसान बनाने के लिए प्रो मोड तकनीक शामिल है। डिजाइन के मामले में सभी एक समान बेजल डिजाइन के साथ आते हैं। इन्हें पोर्ट्रेट और टिल्ट माउंटिंग में इंस्टॉल किया जा सकता है। टाइलिंग और मल्टी-डिस्प्ले इंस्टॉलेशन के लिए सपोर्ट दिया गया है और साथ ही ब्लेंड-इन डिजाइन उद्देश्यों के लिए साइड लोगो दिया गया है।
BZ40L और BZ35L सीरीज में अधिक फ्लेक्सिबिलिटी और उपयोग में आसानी के लिए 32GB इंटरनल स्टोरेज मिलती है। सभी मॉडलों में आसान माउंटिंग के लिए एक नई सेंटर अलाइनमेंट रेल किट शामिल है। पोर्टफोलियो में इंस्टॉलेशन री-डिजाइन की आवश्यकता के बिना आसानी से उपयुक्त ब्राइटनेस मॉडल चुनने के लिए कॉमन चेसिस डिजाइन भी शामिल है।
नितेश पपनोईनितेश को ईमेल करें
Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech products like smartphones, headphones, and smartwatches. At Gadgets 360, he is covering all ...और भी