Sonos ने भारतीय बाजार में दो नए स्मार्ट स्पीकर Sonos Era 300 और Era 100 लॉन्च कर दिए हैं। दोनों नए स्पीकर डॉल्बी एटमॉस के साथ ट्रू प्ले टेक्नोलॉजी स्पेटियल ऑडियो प्रदान करते हैं। यहां हम आपको Sonos Era 300 और Sonos Era 100 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस से लेकर कीमत आदि के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
Sonos Era 300 और Sonos Era 100 की कीमत और उपलब्धता
Sonos Era 300 की कीमत 54,999 रुपये और Sonos Era 100 का प्राइस 29,999 रुपये है। ये दोनों स्पीकर कंपनी के ऑफिशियल स्टोर से बिक्री के लिए 20 अक्टूबर से
उपलब्ध होंगे। Sonos Era 300 और Sonos Era 100 के प्री-ऑर्डर 15 अक्टूबर से कंपनी की वेबसाइट पर शुरू होंगे। कलर ऑप्शन की बात करें तो ये दोनों स्मार्ट स्पीकर ब्लैक और व्हाइट कलर ऑप्शन में उपलब्ध होंगे।
Sonos Era 300 और Sonos Era 100 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
Sonos Era 300 और Era 100 स्मार्ट स्पीकर यूजर्स फ्रेंडली इंटरफेस के साथ आते हैं जिसमें इजी कंट्रोल के लिए कैपेसिटिव वॉल्यूम स्लाइडर शामिल है। कंपनी का कहना है कि सोनोस वॉयस कंट्रोल, सोनोस ऐप, वाई-फाई, ऐप्पल एयरप्ले 2 और ब्लूटूथ के जरिए ये म्यूजिक का शानदार अनुभव प्रदान करते हैं।
Era 300 में 6 ड्राइवर्स दिए गए हैं जो कि विभिन्न डायरेक्शन में साउंड प्रोजेक्ट करने के साथ डॉल्बी एटमॉस के साथ शानदार ऑडियो अनुभव प्रदान करते हैं। यह टेक्नोलॉजी यूजर्स को फिल्म देखने और म्यूजिक सुनने का अलग अनुभव प्रदान करती है, जिससे उन्हें महसूस होता है कि वे एक्शन सेंटर में हैं। Era 300 कंपनी का पहला स्पीकर है जो होम थिएटर सेटअप में रियर स्पीकर के तौर पर इस्तेमाल किए जाने पर मल्टी-चैनल सराउंड साउंड प्रदान करता है। फिल्म लवर्स के लिए दो स्पीकर को आर्क या बीम (जेन 2) के साथ पेयर करने पर एक एडवांस डॉल्बी एटमॉस एक्सपीरियंस प्रदान करने में मदद मिलती है, जिसेस सिनेमैटिक अनुभव मिलता है।
Era 100 में नए हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर, एडवांस एकोस्टिक और डिजाइन मिलता है, जिसेस क्लियर स्टीरियो साउंड और डीप बेस मिलता है। Sonos Era 100 में क्लियर स्टीरियो साउंड के लिए दो एंगल वाले ट्वीटर हैं, साथ ही एक बड़ा मिड-वूफर है जो डीप बेस जनरेट करता है। सराउंड साउंड सिस्टम प्रदान करने के लिए यूजर्स के पास अपने साउंडबार के साथ पीछे की यूनिट्स के तौर पर दो Era 100 स्पीकर को शामिल करने का ऑप्शन है।