स्मार्ट टीवी मार्केट में वनप्लस (Oneplus) लगातार अपनी पकड़ मजबूत करने की कोशिश कर रहा है। कंपनी ने पिछले साल
OnePlus TV Y1S को भारत में 32 और 43 इंच स्क्रीन साइज में पेश किया था। इनमें से 32 इंच एचडी मॉडल है, जबकि 43 इंच स्मार्ट टीवी एक FHD वैरिएंट है। कंपनी ने अब इस मॉडल में 40 इंच टीवी भी पेश कर दिया है। कुछेक बदलावों के साथ OnePlus TV Y1S 40 इंच के ज्यादा फीचर्स पिछले साल आए मॉडलों जैसे ही हैं।
OnePlus TV Y1S 40 इंच के दाम और उपलब्धता
वनप्लस इंडिया की वेबसाइट के
अनुसार, OnePlus TV Y1S के 40 इंच स्मार्ट टीवी की भारत में कीमत 21,999 रुपये है। इसे 14 अप्रैल से खरीदा जा सकेगा। टीवी की बिक्री कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट, एमेजॉन और फ्लिपकार्ट के अलावा देशभर के ऑफलाइन स्टोर से होगी।
OnePlus TV Y1S 40 इंच के फीचर्स
जैसाकि हमने आपको बताया, ब्रैंड ने इस मॉडल के 32 और 43 इंच स्क्रीन साइज वाले टीवी पिछले साल लॉन्च किए थे। 40 इंच वैरिएंट ग्राहकों को एक और विकल्प देता है। इसमें भी फुल एचडी रेजॉलूशन दिया गया है। वनप्लस ने पतले बेजल में डिस्प्ले को फिट किया है। यह HDR10+, HDR10 और HLG फॉर्मेट को भी सपोर्ट करता है। OnePlus TV Y1S 40 इंच स्मार्ट टीवी में डॉल्बी ऑडियो दिया गया है और स्पीकर क्षमता 20 वॉट है।
हार्डवेयर की बात करें, तो इस टीवी में मीडियाटेक MT9216 प्रोसेसर लगाया गया है। रैम 1 जीबी है, जबकि इंटरनल स्टोरेज 8GB है। OnePlus TV Y1S 40 इंच स्मार्ट टीवी एंड्रॉयड टीवी 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। इसमें बिल्ट-इन क्रोमकास्ट, गूगल असिस्टेंट आदि का सपोर्ट है। कनेक्टिविटी ऑप्शंस के मामले में भी वनप्लस ने ग्राहकों को संंतुष्ट रखने की कोशिश की है। दो एचडीएमआई पोर्ट, दो यूएसबी पोर्ट के अलावा एक इथरनेट पोर्ट कनेक्ट करने का ऑप्शन दिया है।