इस हफ्ते ओटीटी पर आप दे दे प्यार दे-2, अखंड-2, द नाइट मैनेजर सीजन-2, हनीमून से हत्या जैसी सीरीज और फिल्में रिलीज हुई हैं।
2026 की शुरुआत OTT प्लेटफॉर्म्स पर कई धमाकेदार मूवी, सीरीज के साथ हुई है।
Latest OTT Release This Week: 2026 की शुरुआत OTT प्लेटफॉर्म्स पर कई धमाकेदार मूवी, सीरीज के साथ हुई है। अगर आप इस वीकेंड में मनोरंजन के लिए कुछ बेहतरीन सीरीज का आनंद लेना चाहते हैं तो हम आपके लिए यहां पूरी लिस्ट लेकर आए हैं। इस हफ्ते ओटीटी पर आप दे दे प्यार दे-2, अखंड-2, द नाइट मैनेजर सीजन-2, हनीमून से हत्या जैसी सीरीज और फिल्में रिलीज हुई हैं। इन्हें Netflix, Prime Video, ZEE5 जैसे प्लेटफॉर्म्स ने रिलीज किया है। हम आपको बताने जा रहे हैं आप इन्हें किस प्लेटफॉर्म पर और कब से देख सकते हैं।
Freedom at Midnight Season 2
Freedom at Midnight Season 2 को निखिल आडवाणी ने बनाया है। यह फिल्म 1947 के बंटवारे के बाद पैदा हुए हालातों की कहानी कहती है। इसमें दिखाया गया है कि बंटवारे की कीमत इंसानों को कैसे चुकानी पड़ती है, शर्णार्थियों की जिंदगी कैसी होती है, और सरकार के सामने एक राष्ट्र का निर्माण करने में क्या चुनौतियां आती हैं। फिल्म में राजनीतिक निर्णयों और निजी संघर्षों की कहानी दिखाई गई है। नेहरू और गांधी की भूमिकाओं पर यह फिल्म गहरी दृष्टि डालती है। इसे 9 जनवरी से Sony Liv पर देखा जा सकता है।
De De Pyaar De 2
De De Pyaar De 2 को Netflix पर रिलीज किया गया है। यह एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है। फिल्म में अजय देवगन, रकुल प्रीत सिंह, आर माधवन, गौतमी कपूर, जावेद जाफरी अहम भूमिकाओं में हैं। मुख्य भूमिका निभा रहे अजय देवगन फिल्म को आशीष के रूप में लीड कर रहे हैं। साथ में आयशा के रोल में रकुल प्रीत सिंह हैं। दोनों में गहरा प्यार है लेकिन दोनों की उम्र में बहुत बड़ा अंतर है। आशीष अपनी शादी के लिए आयशा के माता पिता से अनुमति लेने पहुंचता है जिससे राकेश (आर. माधवन) और अंजू (गौतमी कपूर) दोनों की उम्र का अंतर जानकर हैरान हो जाते हैं। भले ही दोनों ही प्रगतिशील सोच के हैं लेकिन उम्र के अंतर को हजम नहीं कर पाते हैं। यहीं से अहंकार और उम्र के बीच अंतिम टकराव शुरू हो जाता है।
Honeymoon Se Hatya
Akhanda 2: Thaandavam
अखंड 2: थांडवम एक Netflix रिलीज है। इसे 9 जनवरी से स्ट्रीम किया जा सकता है। फिल्म में नंदमुरी बालकृष्ण, हर्षाली मल्होत्रा, संयुक्ता मेनन, आधी, सास्वता चटर्जी की मुख्य भूमिका है। यह एक तेलुगू फैंटेसी एक्शन थ्रिलर फिल्म है जो एक अघोरी और उसके जुड़वा भाइयों की कहानी है। ये सभी मिलकर अपने आध्यात्मिक शत्रुओं से लड़ते हैं, ताकि राष्ट्र को सामूहिक विनाश से बचाया जा सके। फिल्म महाकुंभ के समय पर केंद्रित है, जहां अघोरी धर्म के रक्षक के रूप में प्रकट होते हैं। फिल्म के दृश्य देखने लायक हैं और इसमें आने वाले उतार-चढ़ाव बेहद दिलचस्प हैं।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो की लेटेस्ट खबरें hindi.gadgets 360 पर और हमारे CES 2026 पेज पर देखें
द रेजिडेंट बोट । अगर आप मुझे ...और भी