Kent CamEye HomeCam 360 Wi-Fi Security Camera Review: इस्तेमाल में आसान, काम है कमाल!

इसकी कीमत भी काफी वाजिब है और आपके घर की सुरक्षा की आवश्यकताओं के हिसाब से यह जाहिर तौर पर खरीदा जा सकता है। 

Kent CamEye HomeCam 360 Wi-Fi Security Camera Review: इस्तेमाल में आसान, काम है कमाल!
ख़ास बातें
  • इसके कैमरा एंगल को एडजस्ट करने के लिए वाइड रेंज मिलती है।
  • Kent CamEye HomeCam 360 का स्पीकर काफी लाउड है।
  • यह किसी वस्तु या व्यक्ति को ट्रैक नहीं कर सकता है।
विज्ञापन
Kent को भारत में इसके वॉटर प्यूरिफायर्स के लिए ज्यादा जाना जाता है, लेकिन कंपनी होम अप्लायंसेज के अलग-अलग सेगमेंट में कई तरह के प्रोडक्ट्स देती है। इनमें किचन अप्लायंसेज, एयर प्यूरिफायर, वैक्यूम क्लीनर और सिक्योरिटी कैमरा भी शामिल हैं। कंपनी के कैमरा प्रोडक्ट्स की बात करें तो इसके पास एक छोटी रेंज है, जिसमें सिक्योरिटी और मॉनिटरिंग कैमरा आते हैं। इनमें कार और वाई-फाई इनेबल्ड घरों के लिए भी कैमरा शामिल हैं। Kent CamEye HomeCam 360 Wi-Fi Security Camera को मैं आज रिव्यू करने वाला हूं। भारत में इसकी कीमत 2,999 रुपये है। 

Kent CamEye HomeCam 360 को आपके घर के लिए बनाया गया है। वाई-फाई कनेक्टिविटी और डेडीकेटेड ऐप के माध्यम से आप इसमें फटाफट अपनी वीडियो फीड को देख पाते हैं। आप इसके कैमरा एंगल को भी एडजस्ट कर सकते हैं ताकि घर में चारों तरफ नजर रख सकें। इसके अलावा भी इसमें कई फीचर्स मिलते हैं। हम उन सभी फीचर्स के बारे में यहां पर बात करेंगे। तो क्या ये सबसे कम कीमत वाला सिक्योरिटी कैमरा है जो फिलहाल मार्केट में मौजूद है? यहां पता करते हैं। 
 

Kent CamEye HomeCam 360 का डिजाइन और स्पेसिफिकेशंस

Kent CamEye HomeCam 360 का Godrej Spotlight Pan-Tilt कैमरा से सीधा मुकाबला है। यह उसी के जैसे विजन रेंज और फीचर्स ऑफर करता है। हालांकि, इसका डिजाइन काफी अलग है। कैमरा को बॉल जैसे मॉड्यूल में रखा गया है जिससे कैमरा ऊपर और नीचे देख पाता है। इसका प्लास्टिक केस इसके बेस पर घूम सकता है। 

डिवाइस में एक माइक्रोफोन और एक स्पीकर दिया गया है जो इसके पीछे की तरफ मौजूद हैं। इसकी मदद से न केवल ऑडियो कैप्चर हो पाती है, बल्कि यह टू-वे कम्यूनिकेशन भी कर पाता है। साथ ही, अलर्ट म्यूजिक और अनचाहे व्यक्ति के घर में घुसने पर अलार्म भी बजाता है। इसके फ्रंट में एलईडी दिया गया है जिसमें इसकी पावर और कनेक्टिविटी स्टेट्स का पता लगता है। 
kent

Kent CamEye HomeCam 360 में बेस फिक्स्ड है, जो रबर वाले सरफेस पर दिया गया है ताकि इसकी ग्रिप बनी रहे। इस तल पर कैमरा की बाकी की बॉडी घूम सकती है। इसके नीचे की तरफ दी गई एक सॉकेट इसको किसी ट्राईपोड पर लगाने में मदद करती है। आप इसे किसी दीवार या सीलिंग पर भी लगा सकते हैं। इसके साथ कोई किट या माउंटिंग ब्रेकेट नहीं दी गई है, इसे आपको अलग से खरीदना पड़ेगा। पैकेज में आपको एक वॉल एडेप्टर मिलता है और यूएसबी टाइप-ए टू माइक्रो यूएसबी केबल मिलता है, जिससे कैमरा को पावर मिलती है। 

बेस में आपको पावर के लिए माइक्रोयूएसबी पोर्ट मिल जाता है और एक माइक्रो एसडी कार्ड स्लॉट मिल जाता है, जो 128GB तक के कार्ड को सपोर्ट करता है। इसमें 2 मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर दिया गया है जिसके साथ फुलएचडी वीडियो रिकॉर्डिंग का सपोर्ट मिलता है। कैमरा में 350 डिग्री हॉरिजॉन्टल रोटेशन रेंज दी गई है और 65 डिग्री वर्टीकल रेंज दी गई है। हॉरिजॉन्टल में फील्ड ऑफ व्यू 120 डिग्री मिलता है और वर्टीकल में 95 डिग्री मिलता है। अंधेरे में विजिबिलटी को बढ़ाने के लिए  इसमें 6 इंफ्रारेड एलईडी दिए गए हैं। 2.4GHz वाइ-फाई की मदद से कैमरा इंटरनेट से कनेक्ट हो जाता है। इसमें 5GHz बैंड का सपोर्ट नहीं दिया गया है। 
 

Kent CamEye HomeCam 360 ऐप और फीचर्स

मार्केट में मौजूद बाकी वाइ-फाई होम सिक्योरिटी कैमरा की तरह, Kent CamEye HomeCam 360 भी एक ऐप के माध्यम से काम करता है। इसकी मदद से यूजर वीडियो मॉनिटर कर सकता है, कैमरा को कंट्रोल कर सकता है, स्टोर की गई फुटेज को देख सकता है और काफी कुछ कर सकता है। Kent CamEye ऐप आईओएस और एंड्रॉयड दोनों प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है। मैंने पहले वाले प्लेटफॉर्म पर इसकी कनेक्टिविटी चेक की। अगर आपके पास कई कैंट कैमआई कैमरा हैं, तो वे सभी एकसाथ कंट्रोल और मॉनिटर किए जा सकते हैं। 

ऐप पर रजिस्टर करके अकाउंट बनाने के बाद आप सिक्योरिटी कैमरा को इससे लिंक कर सकते हैं और इसे अपने घर के वाई-फाई कनेक्शन से कनेक्ट कर सकते हैं। इसके बाद कैमरा आइकन पर टैप करके आप वीडियो फीड पर पहुंच जाते हैं। यहां पर आप कैमरा एंगल और सेटिंग्स को एडजस्ट कर सकते हैं, स्पीकर और माइक्रोफोन को एक साथ या अलग-अलग भी एक्टिवेट कर सकते हैं, स्मार्टफोन में सेव करने के लिए एक स्नैपशॉट भी ले सकते हैं। 

ऐप का इस्तेमाल करना बहुत आसान है। इसके ऑप्शन और फंक्शन सुविधाजनक जगहों पर दिए गए हैं। उदाहरण के लिए आप आसानी से टू-वे कम्यूनिकेशन को एक्टिवेट कर सकते हैं या एक टैप से स्नैपशॉट ले सकते हैं। कैमरा एंगल को एडजस्ट करने के लिए डी-पैड तक भी सीधे पहुंचा जा सकता है। साधारण तौर पर कैमरे को एक्टिवेट करने और वीडियो फीड दिखाने में केवल दो से तीन सेकंड लगते हैं।

मेन्यु और सेटिंग्स में अधिक अंदर जाते हैं तो आपको प्राइवेसी मोड मिलता है। इसको एक्टिवेट करने पर कैमरा अपने आप से एक्टिवेट नहीं होता है या फुटेज रिकॉर्ड नहीं करता है। आप अपनी सेव की गई रिकॉर्डिंग्स और फोटोज को देख सकते हैं और कैमरा के द्वारा जारी किए सभी अलर्ट और देख सकते हैं। इसकी अलर्ट सेंसिटिविटी को कस्टमाइज किया जा सकता है। इसकी सभी सेटिंग्स टर्न ऑन करने के बाद जब मैंने इसे घर के मेन डोर पर रखा तो इसने दर्जनों अलर्ट रोजाना जारी किए। इस तरह से इसके अलग-अलग फंक्शन का कंट्रोल हाथ में होना काफी अच्छा लगता है। 
kent

Kent CamEye HomeCam 360 फुटेज को कंपनी के क्लाउड प्लेटफॉर्म पर अपलोड किया जा सकता है। यह एक प्रीमियम फीचर है, स्टोरेज स्पेस के लिए इसमें चार्ज देना होता है। यह 150 रुपये प्रति माह या 1500 रुपये सालाना है। किसी खास इवेंट के लिए भी आप 7 दिन तक वीडियो क्लिप स्टोर करके रख सकते हैं। ये क्लिप 12 सेकंड लम्बी होती हैं। इसके लिए 400 रुपये प्रति माह का चार्ज लगता है या 4 हजार रुपये एक साल के लिए चुकाने होते हैं जिसमें 30 दिन तक की वीडियो हिस्ट्री स्टोर होती है। 

इस रिव्यू के लिए मैंने एक महीने वाले प्लान का यूज किया। इसकी मदद से मैं क्लाउड स्टोरेज पर वीडियो स्टोर कर पाया और पुरानी वीडियो फुटेज भी देख पाया। प्लान एक्सपायर होने के बाद भी मैं ऐप में कुछ वीडियो देख पाया और उन्हें अपने स्मार्टफोन में डाउनलोड कर पाया। 

कैंट की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार, पेड सब्सक्रिप्शन से आप इवेंट ट्रिगर्ड रिकॉर्डिंग कैप्चर कर सकते हैं, जो क्लाउड पर सेव होती हैं। यहीं से आप इन्हें सीधे प्ले करके भी देख सकते हैं। हालांकि, बाकी सभी फंक्शंस जैसे, मेमोरी कार्ड रिकॉर्डिंग और प्लेबैक, रियल टाइम में वीडियो फीड की लाइव स्ट्रीमिंग, टू-वे कम्यूनिकेशन और प्राइवेसी मोड आदि सभी बिना किसी पेड सब्सक्रिप्शन प्लान के भी उपलब्ध हैं। 

एक स्किल को इस्तेमाल करके आप Kent CamEye HomeCam 360 को अपने Amazon Alexa अकाउंट से लिंक कर सकते हैं। इससे आप एलेक्सा ऐप के अंदर जाकर भी वीडियो फीड को एक्सेस कर सकते हैं। या फिर किसी एलेक्सा इनेबल्ड स्मार्ट डिस्प्ले जैसे Amazon Echo Show 10 (3rd Gen) पर भी वीडियो फीड को एक्सेस कर सकते हैं। मेरे लिए इसने काम किया, लेकिन एलेक्सा लिंक के साथ मैं कैमरा एंगल को एडजस्ट नहीं कर पा रहा था। 
 

Kent CamEye HomeCam 360 की परफॉर्मेंस

होम सिक्योरिटी कैमरा के लिए एक अहम फीचर इसका भरोसेमंद होना होता है। जब आपको इसकी जरूरत हो, इसको काम करना चाहिए। मेरे लिए Kent CamEye HomeCam 360 ने मेरे 2.4GHz वाइ-फाई कनेक्शन पर सही काम किया। मैं इसे आसानी से चला पा रहा था और सेकंड्स के भीतर वो सब कर पा रहा था, जो मैं करना चाह रहा था। ऐप को बहुत अच्छे तरीके से डिजाइन किया गया है। सभी जरूरी फीचर्स तक पहुंच काफी आसान है। 

Kent CamEye HomeCam 360 फुलएचडी वीडियो फीड रिकॉर्ड कर सकता है। दिन के समय में यह पूरा कलर फीड दिखाता है और अंधेरे में मोनोक्रोम फीड दिखाता है। कैमरा लो-लाइट कंडीशन को अपने आप ही डिटेक्ट कर लेता है और जरूरत के हिसाब से इंफ्रारेड एलईडी को चालू कर देता है। इसने अच्छी तरह से काम किया क्योंकि फीड में कलर न होने पर भी मैं डिटेल्स और चेहरों को देख पा रहा था। कई बार ऐसी स्थिति आई जब कैमरा ने लाइट कंडीशन के साथ बदलने में कुछ सेकंड का वक्त लिया और वीडियो फीड को री-कैलीब्रेट किया, लेकिन इसमें ज्यादा परेशानी नहीं हुई।
 
kent

कैमरा की फुलएचडी फुटेज काफी शार्प और डिटेल्ड थी लेकिन तेज गति वाली स्थिति में इसने कुछ आर्टफेस दिखाए। कोई समस्या नजर नहीं आई क्योंकि चेहरों, कपड़ों और छोटी चीजों जैसे बॉक्स और पैकेज आदि में भी काफी डिटेल्स नजर आ रही थीं। 

इसके रेजॉल्यूशन को आप एचडी या एसडी पर भी सेट कर सकते हैं, जिससे इंटरनेट स्पीड कम होने की स्थिति में स्ट्रीम अधिक स्टेबल और डिटेल में रिकॉर्ड हो जाती है। यह तब भी काम आता है जब आप एसडीकार्ड पर अधिक फुटेज स्टोर करना चाहते हों। हालांकि एसडी में चीजों पर दिखने वाले टेक्स्ट को पढना मुश्किल हो जाता है लेकिन चेहरे फिर भी साफ नजर आते हैं। 

इसके कैमरा एंगल को एडजस्ट करने के लिए वाइड रेंज मिलती है। जहां पर भी कैमरा रखा हो, उसके चारों ओर की जगह पर 350 डिग्री रेंज के साथ नजर रखी जा सकती है। इसकी 65 डिग्री की टिल्ट रेंज वाइड व्यूइंग एंगल के साथ मिल जाती है जिससे व्यूइंग रेंज में काफी फ्लेक्सिबिलिटी मिल जाती है। हालांकि, ऐप से एंगल को एडजस्ट करने की कमांड पर कैमरा ने एक सेकंड का समय लिया। 

Kent CamEye HomeCam 360 का स्पीकर काफी लाउड है। यह काफी शोर करता है और सायरन मोड पर सबसे ज्यादा लाउड सुनाई देता है। इसकी काइम्स भी काफी लाउड है और घर के अलग-अलग हिस्सों से सुनी जा सकती है। कैमरा के पास खड़े होकर मैं आसानी से टू-वे कम्यूनिकेशन कर पा रहा था। माइक्रोफोन ने आसपास के साउंड को काफी कैप्चर कर लिया लेकिन जब कोई कैमरा के पास खड़ा होकर बोलता है तो यह बोले जाने वाले शब्दों को अच्छी तरह से कैप्चर कर लेता है। जरूरत होने पर आप स्पीकर को छोड़ केवल माइक्रोफोन को भी एक्टिवेट कर सकते हैं। 

आदमी की गतिविधि को कैमरा अच्छे तरीके से कैप्चर कर लेता है लेकिन यह किसी वस्तु या व्यक्ति को ट्रैक नहीं कर सकता है। सेव की गईं क्लिप्स काफी क्लियर थीं और चेहरों व चीजों की पहचान आसानी से की जा रही थी। 
 

Verdict

एक अच्छा वाइ-फाई कैमरा घर की निगरानी के लिए आसान और कारगर तरीका है, और Kent CamEye HomeCam 360 इसके लिए अच्छा ऑप्शन है। हालांकि, Godrej Spotlight Pan-Tilt कैमरा और Mi Home Security Camera 360 से इसे तगड़ा कम्पीटिशन मिलता है। 

यह एक अच्छा बेसिक वाइ-फाई सिक्योरिटी कैमरा है जो टू-वे कम्यूनिकेशन, पेड सब्सक्रिप्शन क्लाउड स्टोरेज और भरोसेमंद परफॉर्मेंस के साथ आता है। इसकी कीमत भी काफी वाजिब है और आपके घर की सुरक्षा की आवश्यकताओं के हिसाब से यह जाहिर तौर पर खरीदा जा सकता है। 

कीमत: Rs. 2,999
रेटिंग: 8/10
फायदे:
वाइड कवरेज के लिए वाइड रेंज ऑफ मोशन
इवेंट ट्रिगर्ड रिकॉर्डिंग्स के लिए माइक्रोएसडी और ऑप्शनल क्लाउड स्टोरेज का ऑप्शन
सभी तरह की लाइटिंग कंडीशन में अच्छा काम करता है
बेहतरीन कम्पेनियन ऐप

नुकसान:
बॉक्स में माउंटिंग किट नहीं मिलती है

Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. IPL 2025 Mega Auctions: जानें IPL के लिए कब शुरू होगी प्लेयर्स की बोली, कहां देख सकते हैं लाइव?
  2. Samsung के Galaxy S25+ में मिल सकता है Exynos 2500 SoC, जल्द लॉन्च की तैयारी
  3. BSNL Live TV vs JioTV+ : क्‍या फर्क है बीएसएनल लाइव टीवी और जियो टीवी प्‍लस में? जानें
  4. Reliance Jio की IPO लाने की तैयारी, 100 अरब डॉलर से ज्यादा का वैल्यूएशन
  5. Realme GT 7 Pro vs iQOO 13: कौन सा फोन Snapdragon 8 Elite चिपसेट के साथ है बेस्ट चॉइस? जानें
  6. Acer ने 10 घंटे तक बैटरी लाइफ और 10.36-इंच तक स्क्रीन साइज वाले 2 Iconia टैबलेट किए लॉन्च, कीमत 11,990 रुपये से शुरू
  7. Upcoming Electric Scooters in India: Honda, TVS और Suzuki के धांसू इलेक्ट्रिक स्कूटर्स जल्द होंगे भारत में लॉन्च, जानें सब कुछ
  8. OnePlus Ace 5 Pro होगा पावरफुल Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर के साथ आने वाला सबसे सस्ता फोन? डिटेल्स हुईं लीक
  9. 55 घंटों तक बैटरी लाइफ के साथ Philips ने लॉन्‍च किए 4 TWS ईयरबड्स, एक ईयरफोन, जानें खूबियां
  10. शनि के सबसे बड़े चंद्रमा पर है जीवन! नई स्टडी कर रही बड़ा दावा
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2024. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »