घरेलू मोबाइल हैंडसेट और उपभोक्ता टिकाऊ वस्तु निर्माता कंपनी इंटेक्स टेक्नॉलजीज़ ने सोमवार का चार नए स्मार्ट टीवी बाजार में उतारे जिनकी कीमत 27,999 रुपये से शुरू होती है।
ये टीवी चार आकार में उपलब्ध है जिनमें से 32 इंच एचडी टीवी की कीमत 27,999 रुपये, 43 इंच की फुल एचडी टीवी की 47,999 रुपये, 50 इंच की फुल एचडी टीवी की 54,999 रुपये और 55 इंच की अल्ट्रा एचडी-4के टीवी की 89,990 रुपये है।
कंपनी की व्यापार प्रमुख (उपभोक्ता टिकाऊ वस्तु और आईटी एक्सेसरीज) निधि मरक डे के कहना है, "इस त्योहारी अवधि में हम नई टीवी की जोरदार बिक्री की उम्मीद कर रहे हैं।"
इन स्मार्ट एलइडी टीवी का मुख्य फीचर एन-स्क्रीन वायरलेस मिररिंग है, डिजिट नॉइज रिडक्शन और बिल्ट इन हाईफाई सिस्टम है जो 'साउंड अलेन इफेक्ट' के साथ है। इसमें टीवी का डिस्प्ले बंद कर केवल आवाज सुनी जा सकती है। इनमें यूट्यूब, फेसबुक, नेटफ्लिक्स, ट्विटर समेत 200 ऐप है जो एंड्रायड आपरेटिंग सिस्टम आधारित हैं।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।