Infinix ने स्मार्ट टेलीविजन सेगमेंट में भी पकड़ बनाना शुरू कर दी है। कंपनी ने पहले ही भारत और ग्लोबल मार्केट में कुछ टीवी पेश किए हैं। अब कंपनी ने ZERO और X3 के अंदर दो नए टीवी लॉन्च किए है। इंफीनिक्स ने कंफर्म किया है की 16 सितम्बर को वो ZERO 55-इंच QLED 4K TV और 50-इंच 50X3 4K Android TV लेकर आने वाली है। इसी के साथ कंपनी ने आने वाले टीवी की कुछ डिटेल्स भी रिवील की है।
Infinix-ZERO-55-QLED-and-50X3-4K-TV: ZERO 55 इंच QLED 4K TV में क्वांटम DOT टेक्नोलॉजी के साथ डॉल्बी विजन दिया गया है। इसमें 400 निट्स पीक ब्राइटनेस और 122% sRGB कलर दिए गए हैं। कंपनी का दावा है कि TV स्लीक बेजल के साथ आएंगे जिसका मेजरमेंट 1.6mm होगा। इसके साथ X-Blade मेटल स्टैंड भी दिया जाएगा।
Infinix-ZERO-55-QLED-फीचर्स: टीवी 36W box स्पीकर के साथ डॉल्बी अट्मॉस सपोर्ट के साथ आएगा। इसको पॉवर देने का काम मीडियाटेक क्वैड-कोर CA-55 प्रोसेसर करेगा। इसके साथ 2GB रैम और 32GB स्टोरेज दी जाएगी। सॉफ्टवेयर के मामले में यह Android TV 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा। स्मार्टफोन्स की ही तरह ही Infinix ZERO 55-इंच QLED 4K TV किफायती दाम में आने की उम्मीद है। इसकी कीमत 40,000 रुपये के आस-पास होने की संभावना है।
जैसा कि बताया गया है, Infinix इसके साथ 50X3 50-इंच 4K TV भी लॉन्च करेगा। यह कंपनी की X3 सीरीज के अंदर आएगा जिसमें एक 32-इंच HD और 43-इंच Full HD TV शामिल है। आने वाले 50-इंच मॉडल में 4K स्क्रीन के साथ HDR10 कम्पेटिबिलिटी और 1.07 बिलियन कलर्स मिलेंगे। यह भी दावा किया गया है कि इसका डिस्प्ले बेजल-लेस होगा।
इसी के साथ, 50X3 50-इंच 4K TV में ब्लू रे प्रोटेक्शन दिया जा सकता है। इसमें 24W बॉक्स स्पीकर्स और डॉल्बी ऑडियो भी मिल सकता है। इसकी कीमत के बारे में अभी खुलासा नहीं हुआ है लेकिन संभावना है कि इसकी कीमत 30,000 रुपये के आस-पास हो सकती है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।