Infinix ने अभी भारतीय बाजार में Infinix 32-इंच Y1 HD स्मार्ट टीवी लॉन्च कर दिया है। यह टीवी एक सुपर किफायती मूल्य टैग के साथ आता है और देश में एंट्री लेवल के स्मार्ट टीवी सेगमेंट को टारगेट करता है। यहां हम आपको इस स्मार्ट टीवी के स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स के बारे में बता रहे हैं।
Infinix 32-inch Y1 के स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स
स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स की बात की जाए तो Infinix Y1 में 32 इंच की HD-ready डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 1366 x 768 पिक्सल और 60Hz रिफ्रेश रेट है। वहीं डिस्प्ले का ब्राइटनेस लेवल 250nits है। इस टीवी में डिस्प्ले पैनल के चारो ओर स्लिम बैजल्स हैं। ऑडियो सिस्टम की बात की जाए तो इस स्मार्ट टीवी में 20W बॉक्स स्पीकर दिए गए हैं जो कि Dolby Audio को सपोर्ट करते हैं। प्रोसेसर की बात की जाए तो इस टीवी में क्वाड कोर प्रोसेसर दिया गया है। स्टोरेज की बात की जाए तो इस स्मार्ट टीवी में 512MB RAM और 4GB स्टोरेज दी गई है।
टीवी एंड्रॉइड बेस्ड ओएस पर नहीं चलता है, बल्कि इसमें Prime Video, Zee5, YouTube, SonyLIV और Aaj Tak जैसे ऐप के साथ एक कस्टम ओएस दिया गया है और ये सभी टीवी पर पहले से इंस्टॉल है। अन्य ऐप्स को ऐप स्टोर के जरिए टीवी पर भी डाउनलोड किया जा सकता है। कनेक्टिविटी की बात की जाए तो इस स्मार्ट टीवी में तीन HDMI पोर्ट, दो USB पोर्ट, एक ऑप्टिकल पोर्ट, एक लैन पोर्ट, मिराकास्ट और एक कास्ट ऑप्शन दिया गया है। टीवी रिमोट में YouTube, ब्राउजर और प्राइम वीडियो के लिए शॉर्टकट के साथ हॉटकी हैं।
Infinix 32 इंच Y1 की कीमत और उपलब्धता
कीमत की बात की जाए तो Infinix 32-inch Y1 Smart TV की शुरुआती कीमत 8,999 रुपये है। उपलब्धता की बात करें तो इसे ई-कॉमर्स साइट Flipkart पर 18 जुलाई से खरीदा जा सकता है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।