T20I सीरीज में श्रीलंका को पटखनी देने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला में जीत का सपना लेकर मैदान में उतरने जा रही है। भारत और श्रीलंका की क्रिकेट टीमों के बीच आज यानी 10 जनवरी से वनडे मैच खेले जाएंगे। जैसाकि हमने बताया यह 3 मैचों की सीरीज है और भारत इसकी मेजबानी करेगा। वनडे यानी 50 ओवरों वाले मैच के लिहाज से यह साल काफी अहम है। क्रिकेट वर्ल्ड कप भी इसी साल आयोजित होना है, जिसकी मेजबानी का जिम्मा भारत संभाल रहा है। हम आपको बताने जा रहे हैं आज होने वाले क्रिकेट मैच को आप कहां और कब लाइव देख सकते हैं।
भारतीय क्रिकेट टीम आज साल 2023 का अपना पहला एकदिवसीय मैच श्रीलंका के खिलाफ खेलने जा रही है। यह मैच गुवाहाटी में खेला जाएगा। भारत बनाम श्रीलंका का यह मैच स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर प्रसारित किया जाएगा और भारतीय समय के मुताबिक दोपहर 1:30 बजे से इसका लाइव टेलिकास्ट शुरू होगा। आप डिज्नी+ हॉटस्टार ऐप पर भी लाइव मैच स्ट्रीम कर सकते हैं। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, इस मैच में ओपनिंग करने के लिए शुभमन गिल उतरेंगे। बांग्लादेश के खिलाफ डबल सेंचुरी मारने वाले ईशान किशन को टीम में जगह नहीं मिली है।
भारत और श्रीलंका के बीच वनडे मैच कब और कहां खेला जाएगा
भारतीय क्रिकेट टीम आज यानी 10 जनवरी 2023 को साल का पहला वनडे मैच श्रीलंका के खिलाफ खेलेगी। यह मैच गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में दोपहर 1.30 बजे से शुरू होगा।
भारत और श्रीलंका का वनडे मैच टीवी पर कैसे देखें
इस एकदिवसीय क्रिकेट सीरीज के प्रसारण अधिकार स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के पास हैं। इस मैच को स्टार स्पोर्ट्स 1/एचडी और स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी/एचडी देखा जा सकेगा। स्थानीय भाषाओं में मैच का लुत्फ उठाने के लिए स्टार स्पोर्ट्स 1 तमिल, स्टार स्पोर्ट्स 1 तेलुगु और स्टार स्पोर्ट्स 1 कन्नड़ को ट्यून कर सकते हैं। इसके अलावा, डीडी स्पोर्ट्स पर भी मैच का लाइव टेलिकास्ट किया जाएगा, जो डीडी फ्री डिश यूजर्स को मैच दिखाएगा।
भारत-श्रीलंका का वनडे मैच ऐसे देखें ऑनलाइन
अगर आप अपने मोबाइल, लैपटॉप आदि में लाइव मैच देखना चाहते हैं, तो आप
Disney+Hotstar ऐप या वेबसाइट पर जा सकते हैं।