आप एक ऑडियो किट की तलाश में हैं, लेकिन ख़र्चने के लिए बहुत पैसे नहीं हैं तो निराश होने की ज़रूरत नहीं। आपकी पसंद कैसी भी हो, अच्छी बात यह है कि 5,000 रुपये तक में कई शानदार हेडफोन मार्केट में मौजूद हैं।
बहुत ज्यादा खर्च किए बिना भी आप दिल जीत लेने वाली आवाज़ सुन सकते हैं। वैसे इन प्रोडक्ट को लुक, कंफर्ट, गेमिंग और अन्य पैमानों पर तौलना थोड़ा गलत होगा। हमने अपने अनुभव के आधार पर आपके लिए पर्सनल हेडफोन की एक सूची बनाई है। सबसे अहम बात यह है कि इन हेडफोन या ईयरफोन की कीमत 5,000 रुपये से कम है।
कंफर्ट के हिसाब से बेहतरीनबेयरडायनमिक डीटीएक्स910 - 3,500 रुपयेबेयरडायनमिक डीटीएक्स910 का डिजाइन कानों पर पूरी तरह से फिट बैठने वाला है और साथ में मौजूद हैं पैडिंग। इसका डिजाइन कुछ ऐसा है जिससे यूज़र को ज़्यादा खुली और डिटेल के साथ आवाज़ मिलती है। प्लास्टिक बिल्ड के कारण इसका वज़न भी काफी कम है। ऐसे में इसे लंबे समय तक इस्तेमाल करने में दिक्कत नहीं होती। हेडसेट का रिस्पॉन्स अच्छा है, बास बेहतरीन और यह संतुष्ट करने वाली परफॉर्मेंस देता है। ओपन बैक्ड डिज़ाइन के कारण डीटीएक्स 910 घर पर ही इस्तेमाल करने के योग्य है। क्योंकि इससे कई बार आवाज़ बाहर आती है जो आपके सहकर्मी को परेशान कर सकती है।
1,498 रुपये वाले
ऑडियो टेकनिका एटीएच एएक्स1आईएस के बारे में भी विचार कर सकते हैं।
शानदार लुक
सेनहाइज़र पीएमएक्स 95 - 4,939 रुपयेसेनहाइज़र पीएमएक्स 95, डिजाइन के हिसाब से एक बेहतरीन डिवाइस है। इसका श्रेय फैब्रिक कोटेड मेश और स्पार्कलिंग फिनिश को जाता है। ज्यादा आधुनिक एहसास देने के लिए कंपनी ने हेडबैंड की जगह इसमें नेकबैंड का इस्तेमाल किया है। कानों पर इसे अच्छे तरह से फिट बिठाने के लिए एक स्लॉट बना हुआ है। हालांकि, यह उतना टाइट और सिक्योर नहीं है जितनी आप उम्मीद करेंगे।
2,299 रुपये के
एकेजी के77 बारे में भी विचार करें
कस्टमाइजेशन के हिसाब सेरॉक जॉ अल्फा जीनियस वी2 (रिव्यू)- 4,999 रुपयेरॉक जॉ का अल्फा जीनियस वी2 इन-ईयर प्रोडक्ट आम ईयरफोन की तरह नहीं है। यह हेडसेट एक इंटरचेंजेबल ट्यूनिंग फिल्टर सिस्टम के साथ आता है जो आपको साउंड को कस्टमाइज़ करने का विकल्प देता है। आप अपने हिसाब से बास और ट्रेबल तय कर सकते हैं, या फिर फ्लैट सिग्नेचर को चुन सकते हैं। इसकी बिल्ट क्वालिटी भी बेहतरीन है और यह सीधा ब्रिटेन से उपलब्ध कराया गया है।
ब्रेनवेभ्ज़ एस0 (रिव्यू)- 2,399 रुपये के बारे में भी विचार करें। वायरलेसजबरा मूव - 4,592 रुपयेजबरा मूव, सस्ते वायरलेस ऑन-ईयर हेडफोन में से एक है। इस प्रोडक्ट को यूज़र की सुविधा और सहूलियत को ध्यान में रखकर बनाया गया है। इसका डिजाइन शानदार है और वज़न भी ज्यादा नहीं है। हालांकि, साउंड आइसोलेशन के मामले में यह कमज़ोर नज़र आता है। इसकी साउड क्वालिटी अच्छी है और बैटरी लाइफ के बारे में भी ऐसा ही कहा जा सकता है। यह प्रोडक्ट एक ऐसे ब्रांड का है जिसे वायरलेस ऑडियो में कई साल का अनुभव है।
4,990 रुपये वाले सोनी एमडीआर-एएस600बीटी के बारे में भी विचार करें गेमिंग के लिएस्टीलसीरीज साइबेरिया वी1- 2,699 रुपयेस्टीलसीरीज ब्रांड को गेमिंग के लिए प्रोडक्ट डेवलप करने के लिए जाना जाता है। गेमिंग ऑडियो की दुनिया में साइबेरिया वी1 हेडसेट बिल्कुल सही शुरुआत है। यह 2.8 मीटर के केबल, बेहतरीन माइक्रोफोन और सहूलियत देने वाला डिजाइन के साथ आता है। अफसोस की बात यह है कि इसके माइक्रोफोन आप बाहर निकाल कर नहीं रख सकते। आप इसे सिर्फ फोल्ड कर सकते हैं। यह उन लोगों के लिए जो गेमिंग का शौक रखते हैं।
4,975 रुपये में मिलने वाले रेज़र क्रेकन के बारे में भी विचार कर सकते हैं। प्योर ऑडियो के लिएऑडियो टेकनिका एटीएच एम30एक्स - 4,279 रुपयेएम30एक्स, ऑडियो टेकनिका के लोकप्रिय एम सीरीज़ का एक शानदार ऑन-ईयर हेडसेट है। यह न्यूट्रल सॉनिक सिग्नेचर के साथ आता है जिसका मकसद हर जॉनर में बेहतरीन आउटपुट देने का है। एम30एक्स कंफर्टेबल होने के साथ अच्छी बिल्ट क्वालिटी वाला डिवाइस है। यह 3 मीटर के केबल के साथ आता है जिस कारण से इसे घर व स्टूडियो में इस्तेमाल करना बेहद ही सुविधाजनक है।
2,089 रुपये वाले साउंडमैजिक ई10एस के बारे में विचार कर सकते हैं।