Asus ने
Asus Vivobook S 15 को लॉन्च कर दिया है। यह Qualcomm Snapdragon X Plus 8 प्रोसेसर से लैस है। इसके अलावा Asus ProArt PZ13 का कोपिलॉट+ वर्जन भी लॉन्च किया है। ये दोनों लैपटॉप Asus Lumina OLED डिस्प्ले से लैस हैं और विंडोज 11 पर चलते हैं। यहां हम आपको Asus Vivobook S 15 और Asus ProArt PZ13 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस से लेकर कीमत आदि के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
Asus Vivobook S 15, Asus ProArt PZ13 Price
Asus Vivobook S 15 की कीमत
$1,099 (लगभग 92,300 रुपये) है। यह लैपटॉप कूल सिल्वर कलरवे में अमेरिका में Asus के ऑनलाइन स्टोर के साथ-साथ कनाडा और अमेरिका में रिटेल स्टोर्स पर खरीदने के लिए उपलब्ध है। Asus ProArt PX13 की कीमत
$1,099 (लगभग 92,300 रुपये) है। इस लैपटॉप को कंपनी की वेबसाइट के जरिए कनाडा और अमेरिका में Best Buy जैसे रिटेलर्स के जरिए ऑर्डर किया जा सकता है। लैपटॉप नैनो ब्लैक कलर ऑप्शन में उपलब्ध है।
Asus Vivobook S 15 Specifications
Asus Vivobook S 15 में 15.6 इंच की 3K Lumina OLED डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 2,880x1,620 पिक्सल,रिफ्रेश रेट 120Hz और 600nits तक पीक ब्राइटनेस है। लैपटॉप में 1TB SSD स्टोरेज है। कनेक्टिविटी ऑप्शंस में वाई-फाई 7, ब्लूटूथ 5.4, दो यूएसबी 4.0 जेन 3 टाइप-सी पोर्ट, दो यूएसबी 3.2 जेन 1 टाइप-ए पोर्ट और एक एचडीएमआई 2.1 पोर्ट शामिल है। लैपटॉप में 3.5 मिमी ऑडियो जैक और एक माइक्रोएसडी कार्ड रीडर भी शामिल है। Asus ने Vivobook S 15 को फुल-एचडी इंफ्रारेड कैमरे से लैस किया है जो विंडोज हैलो का सपोर्ट करता है। यह 3 सेल 70Wh बैटरी से लैस है। कंपनी का दावा है कि यह एक बार चार्ज होकर 18 घंटे तक चल सकता है। डाइमेंशन की बात करें तो इसकी लंबाई 352.6 मिमी, चौड़ाई 227 मिमी, मोटाई 15.9 मिमी और वजन 1.42 किलोग्राम है।
Asus ProArt PZ13 Specifications
Asus ProArt PZ13 में 13.3 इंच की 3K Lumina OLED डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 2,880x1,880 पिक्सल, रिफ्रेश रेट 60Hz और 500nits तक पीक ब्राइटनेस है। यह लैपटॉप स्नैपड्रैगन एक्स प्लस 8-कोर (X1P-42-100) प्रोसेसर के साथ एड्रेनो GPU से लैस है। इसमें 16GB LPDDR5X रैम दी गई है। इसमें एक SD कार्ड रीडर के साथ 1TB SSD स्टोरेज मिलती है। इसमें 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। कनेक्टिविटी ऑप्शंस में वाई-फाई 7, ब्लूटूथ 5.4, दो USB 4.0 टाइप-C पोर्ट शामिल हैं। Asus ने ProArt PZ13 Copilot+ PC को 70Wh बैटरी से लैस किया है। डाइमेंशन के मामले में लैपटॉप की लंबाई 297 मिमी, चौड़ाई 202.9 मिमी, मोटाई 14.7 मिमी और वजन 0.89 किलोग्राम है।