टेग दिग्गज Samsung ने Galaxy Tab Active 4 Pro टैबलेट को पेश किया है। यह एक MIL-STD-810कंप्लाइंट डिवाइस है, जिसका मतलब है कि यह एक्सट्रीम कंडीशन का सामना कर सकता है। इसके अलावा इसमें IP68 रेटिंग दी गई है जो कि इसे धूल और पानी से बचाव प्रदान करता है। Tab Active 4 Pro में एक इंटीग्रेटेड S Pen के साथ आता है। यहां टैबलेट के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस के बारे में जानिए।
Samsung Galaxy Tab Active 4 Pro के स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स
स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स की बात की जाए तो Samsung Galaxy Tab Active 4 Pro में 10.1 इंच की TFT LCD डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 1920 x 1200 पिक्सल है। इस स्क्रीन को गोरिल्ला ग्लास 5 से प्रोटेक्शन मिलता है। ऑफिशियल प्रेस रिलीज में कहा गया है कि यह 6nm ऑक्टा-कोर प्रोसेसर से लैस है। हालांकि Google Play कंसोल लिस्टिंग के अनुसार यह Snapdragon 778G मोबाइल प्लेटफॉर्म पर काम कर सकता है। स्टोरेज की बात की जाए तो Tab Active 4 Pro में 4 GB RAM + 64 GB स्टोरेज और 6 GB RAM + 128 GB स्टोरेज ऑप्शन उपलब्ध है। बैटरी के लिए इसमें 7,600mAh की बैटरी दी गई है। इसमें नो बैटरी मोड मिलता है जो कि इसे बिना बैटरी के बाहरी पावर सोर्से से कनेक्ट करने देता है।
Samsung
न्यूज रूम के मुताबिक, कैमरा की बात करें तो इसके रियर में f/1.9 अपर्चर के साथ 13 मेगापिक्सल का पहला कैमरा दिया गया है। वहीं इसके फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी और वीडियो कॉलिंग कैमरा दिया गया है। ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो Galaxy Tab Active 4 Pro एंड्रॉयड 12 पर बेस्ड One UI पर काम करता है। कनेक्टिविटी की बात करें तो इसमें ड्यूल SIM, 5G, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.2, जीपीएस, एनएफसी, माइक्रोएसडी कार्ड और यूएसबी टाइप सी पोर्ट दिया गया है। डाइमेंशन की बात करें तो इसकी मोटाई 10.2mm और वजन 675 ग्राम है। कीमत की बात करें तो इस डिवाइस की कीमत के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं है। इस साल के बाद यह एशिया, लैटिन अमेरिका, नोर्थ अमेरिका और मिडिल ईस्ट में उपलब्ध होगा।