Sony प्लेस्टेशन डिवीजन से होगी 900 कर्मचारियों की छंटनी, लंदन स्टूडियो भी होगा बंद

Sony का प्लेस्टेशन डिवीजन एक मुश्किल वक्त का सामना कर रहा है, क्योंकि कंपनी ने अपने कर्मचारियों में लगभग 8 प्रतिशत की कटौती की घोषणा की है।

विज्ञापन
Written by साजन चौहान, अपडेटेड: 28 फरवरी 2024 13:00 IST
ख़ास बातें
  • Sony का प्लेस्टेशन डिवीजन एक मुश्किल वक्त का सामना कर रहा है।
  • Sony ने अपने कर्मचारियों में लगभग 8 प्रतिशत की कटौती की घोषणा की है।
  • Sony की छंटनी से Insomniac Games जैसे प्लेस्टेशन स्टूडियो प्रभावित होंगे।

Sony PS5 में 825GB PCie Gen 4 NVMe SSD है।

Photo Credit: Sony

Sony का प्लेस्टेशन डिवीजन एक मुश्किल वक्त का सामना कर रहा है, क्योंकि कंपनी ने अपने कर्मचारियों में लगभग 8 प्रतिशत की कटौती की घोषणा की है, जिससे लगभग 900 कर्मचारी प्रभावित होंगे। यह कदम कई ग्लोबल स्तर पर लोकप्रिय प्लेस्टेशन स्टूडियो जैसे Insomniac Games, Naughty Dog, Guerrilla Games और Firesprite को प्रभावित करता है, जो Sony की ऑपरेशनल स्ट्रैटजी में एक बड़े बदलाव को दर्शाता है।


कई प्लेस्टेशन स्टूडियो होंगे प्रभावित


रिपोर्ट के अनुसार, यह फैसला ऐसे समय में आया है जब गेमिंग और टेक्नोलॉजी इंडस्ट्री मुश्किल दौर से गुजर रही है, कई कंपनियां इसी प्रकार के साइज घठाने की कोशिश कर रही हैं। सोनी का यह कदम गेमिंग इंडस्ट्रीर के अंदर रिस्ट्रक्चरिंग को दर्शाती है, जिसका सीधा असर प्रतिस्पर्धा बनाए रखने के साथ स्टेबलिटी प्रदान करना है।

प्लेस्टेशन चीफ Jim Ryan ने फैसले को कठिन बताते हुए कंपनी के कर्मचारियों पर ग्लोबल प्रभाव पर जोर दिया गया, जिसमें स्टूडियो भी शामिल थे। कंपनी का लंदन स्टूडियो का बंद होना जो PlayStation VR गेम के लिए जाना जाता है, अन्य क्षेत्रों में कटौती के साथ पीसी और मोबाइल गेमिंग प्लेटफॉर्म जैसे क्षेत्रों पर फोकस करने वाली स्ट्रैटजी को दर्शाता है।

यह फैसला PS5 की खराब बिक्री के बाद आया है, जिसके चलते सोनी के स्टॉक प्राइज में काफी गिरावट देखी गई। इन चुनौतियों के बावजूद, कंपनी सोशल, ऑनलाइन एक्सपीरियंस में निवेश करके और सामान्य कंसोल से अलग अपनी गेम उपलब्धता में कई खूबियां लाकर अपना विस्तार करना चाहती है।

यह फैसला इंडस्ट्री के अंदर काफी अलग नहीं है। Microsoft, Unity और Discord जैसी अन्य कंपनियों ने हाल ही में छंटनी से गेमिंग जगत को प्रभावित किया है। अपने संचालन को ठीक करने और अन्य चीजों पर फोकस करने की Sony की कोशिशों का उद्देश्य गेमिंग ग्रोथ और बदलते डिस्ट्रिब्यूशन के हिसाब से होना चाहिए।
 
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

साजन चौहान Gadgets 360 में सीनियर सब ...और भी

Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. Apple iPhone 17 Launched: A19 चिप, 24MP फ्रंट कैमरा के साथ मिले कई बड़े अपग्रेड्स, जानें इंडिया प्राइस
#ताज़ा ख़बरें
  1. Apple Event 2025 Highlights: iPhone 17 लाइनअप के साथ नए Apple Watches और AirPods हुए लॉन्च
  2. मारूति सुजुकी की e-Vitara को Euro NCAP में मिली 4 स्टार सेफ्टी रेटिंग
  3. iPhone 17 Pro, 17 Pro Max भारत में दमदार प्रोसेसर, कैमरा के साथ लॉन्च, जानें फीचर्स और कीमत
  4. Apple iPhone Air Launched: Apple का सबसे पतला iPhone हुआ लॉन्च, जानें इंडिया प्राइस और स्पेसिफिकेशन्स
  5. Apple iPhone 17 Launched: A19 चिप, 24MP फ्रंट कैमरा के साथ मिले कई बड़े अपग्रेड्स, जानें इंडिया प्राइस
  6. Apple Watch SE 3 हुई लॉन्च, नए हेल्थ फीचर्स, बिल्ट-इन स्पीकर और ऑलवेज-ऑन डिस्प्ले: जानें इंडिया प्राइस
  7. Apple ने लॉन्च किया AirPods Pro 3, हार्ट रेट की ट्रैकिंग सहित मिलेंगे हेल्थ सेंसर्स
  8. Apple Watch Series 11, Watch Ultra 3 भारत में लॉन्च, जानें कीमत और खासियतें
  9. Oppo A6 Pro हुआ लॉन्च, 7,000mAh की बैटरी, जानें प्राइस, स्पेसिफिकेशंस
  10. UPI की प्रति दिन और प्रति ट्रांजैक्शन लिमिट में जल्द होगी बढ़ोतरी
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.