यह ऑफर PS 5 फिजिकल एडिशन (CFI-2008A01X) और PS5 (CFI-2008B01X) पर लागू है। इन दोनों गेमिंग कंसोल पर 5,000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है
इस गेमिंग कंसोल की बिक्री में अमेरिका की बड़ी हिस्सेदारी है
कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी Sony ने भारत में अपनी 'फेस्टिव सेल' की शुरुआत की है। इसमें PlayStation 5 पर भारी डिस्काउंट दिया जा रहा है। इस सीमित अवधि के ऑफर में PS 5 के डिजिटल और फिजिकल एडिशन के प्राइस में 5,000 रुपये की कमी की गई है। सोनी की इस सेल की शुरुआत सोमवार से ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स Amazon, Flipkart, क्विक-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स और चुनिंदा ऑफलाइन रिटेलर्स पर की गई है।
यह ऑफर PS 5 फिजिकल एडिशन (CFI-2008A01X) और PS5 डिजिटल एडिशन (CFI-2008B01X) पर लागू है। इन दोनों गेमिंग कंसोल पर 5,000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। PS 5 के फिजिकल एडिशन का प्राइस 54,990 रुपये का है और इस सेल में यह 49,990 रुपये में उपलब्ध है। PS 5 के डिजिटल एडिशन को 49,990 रुपये के लिस्टेड प्राइस के बजाय 44,990 रुपये में खरीदा जा सकता है। कंपनी की यह फेस्टिव सेल 10 अक्टूबर या स्टॉक रहने तक होगी।
सोनी ने भारत में जुलाई में PS 5 के डिजिटल एडिशन के प्राइस में 5,000 रुपये की बढ़ोतरी की थी और इसका प्राइस बढ़कर 49,990 रुपये हो गया था। देश में गेमिंग कंसोल को 39,990 रुपये में लॉन्च किया गया था। हालांकि, कंपनी ने PS 5 के फिजिकल एडिशन का प्राइस नहीं बढ़ाया था।
पिछले वित्त वर्ष में Sony की प्लेस्टेशन की बिक्री घटी है। पिछले वित्त वर्ष में कंपनी ने PS5 की लगभग 1.85 करोड़ यूनिट्स की बिक्री की है। इससे पिछले वित्त वर्ष में यह आंकड़ा लगभग 2.08 करोड़ यूनिट्स का था। पिछले कुछ वर्षों में Sony ने एंटरटेनमेंट पर फोकस बढ़ाया है। जापान की Sony ने बताया था कि अमेरिका के टैरिफ लगाने से उसे मौजूदा वित्त वर्ष में लगभग JPY 100 अरब या लगभग 70 करोड़ डॉलर का असर पड़ने की आशंका है। इस वित्त वर्ष में कंपनी को लगभग JPY 1.28 लाख करोड़ का ऑपरेटिंग प्रॉफिट मिलने का अनुमान है। प्लेस्टेशन 5 की बिक्री में अमेरिका की बड़ी हिस्सेदारी है। हालांकि, इन गेमिंग कंसोल की अधिकांश मैन्युफैक्चरिंग चीन में की जाती है। हाल ही में कंपनी ने ऑस्ट्रेलिया, यूरोप और न्यूजीलैंड में प्लेस्टेशन के प्राइसेज में बढ़ोतरी की थी। Rockstar Games की Grand Theft Auto VI का रिलीज टलने से भी सोनी के प्लेस्टेशन की बिक्री पर असर पड़ा है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।