PUBG (पबजी) के दुनिया भर में लगभग 60 करोड़ यूजर्स हैं। भले ही भारत में PUBG Mobile (PlayerUnknown Battlegrounds) फिलहाल बैन है लेकिन दूसरे देशों में अभी भी ये बैटल रॉयल गेम अभी भी लोगों के बीच काफी पॉप्युर है। हालांकि भारत में इस गेम का यूजर्स बेस काफी बड़ा है और यह कंपनी भारत में फिर से एंट्री करने की कोशिशों में लगी हुई है। PUBG ने दूसरे गेम जैसे Fortnite Battle Royale, NetEase's mobile game Knives Out जैसे कई गेम्स को काफी पीछे छोड़ दिया है। हालांकि इसकी पॉप्युलेरिटी के लिए एक बड़ा चैलेंज चीटिंग है। हैकर्स लगतारा चीट्स (cheats) के चलते नॉर्मल यूजर्स से एडवांटेज लेते हैं।
PUBG गेम में चीटर्स पर लगाम लगाने के लिए हमेशा इसकी पैरेंट कंपनी Tencent ऐसे प्लेयर्स को बैन करती रहती है। अब कंपनी ने अपने लेटेस्ट मूव में 8 जनवरी से 14 जनवरी 2021 के बीच 12,217, 342 अकाउंट को PUBG Mobile से परमानेंट सस्पेंड कर दिया है, जो इस दौरान हैकिंग और चीटिंग में लिप्त पाए गए थे। PUBG Mobile ने इस बात की जानकारी अपने ऑफिशियल
ट्टिटर हैंडल के जरिए दी है।
PUBG ने जो जानकारी साझा की है उसके मुताबिक इनमें से 48 पर्सेंट हैकर्स को ऑटो ऐम हैक्स और अपने कैरेक्टर मॉडल्स में चेंज के चलते बैन किया गया है। इसके अलावा 22 पर्सेंट हैकर्स X-ray विजन का इस्तेमाल कर रहे थे, जिनके चलते उन पर बैन लगाया गया है। वहीं 12 पर्सेंट को स्पीड हैक्स और 7 पर्सेंट को एरिया डैमेज को मॉडीफाई करने के लिए बैन किया गया है।
PUBG ने हैकर्स पर विस्तार से जानकारी देते हुए बताया है कि किन-किन रैंक वाले हैकर्स को बैन किया गया है। इसके मुताबिक Bronze: में 38 पर्सेंट, Silver: में 11 पर्सेंट, Gold: 9 पर्सेंट, Platinum: 11 पर्सेंट, Diamond: 12 पर्सेंट, Crown: 10 पर्सेंट, Ace: 6 पर्सेंट और Conqueror: 3 पर्सेंट शामिल हैं। PUBG मोबाइल भारत में अभी बैन है और कंपनी इस गेम की भारत में वापसी को लेकर लगातार कोशिश कर रही है। भारत में पिछले साल 100 से ज्यादा चाइनीज ऐप्स के साथ PUBG को भारत में बैन कर दिया गया था।