PUBG: Battlegrounds और Battlegrounds Mobile India (BGMI) जैसे पॉपुलर गेम्स के डेवलपर Krafton ने भारतीय गेमिंग स्टूडियो Nautilus Mobile में कंट्रोलिंग स्टेक खरीद लिया है। यह डील 14 मिलियन डॉलर (करीब 118 करोड़ रुपये) की बताई जा रही है और यह Krafton की भारत में पहली कंट्रोलिंग इन्वेस्टमेंट है। इस अधिग्रहण से नॉटिलस मोबाइल की क्षमताओं में बढ़ोतरी होने की उम्मीद है, जिससे स्टूडियो को अपने मौजूदा टाइटल्स को रिफाइन करने और अन्य क्रिकेट खेलने वाले देशों तक अपनी पहुंच बढ़ाने में मदद मिलेगी।
Pune बेस्ड Nautilus Mobile अपने फेमस Real Cricket फ्रैंचाइज के लिए जाना जाता है, जिसे दुनियाभर में लाखों डाउनलोड्स मिल चुके हैं। कंपनी इंडिपेंडेंट रूप से काम करना जारी रखेगी और इसके सभी 45 कर्मचारी अपनी मौजूदा पोजीशन पर बने रहेंगे। वहीं, पहले के मेजॉरिटी स्टेकहोल्डर JetSynthesys अब माइनॉरिटी स्टेकहोल्डर रहेगा और Nautilus के साथ खासतौर पर ईस्पोर्ट्स से जुड़े प्रोजेक्ट्स पर काम करता रहेगा।
TechCrunch की
रिपोर्ट के मुताबिक, Krafton ने Nautilus में 75% से ज्यादा हिस्सेदारी हासिल की है। Krafton India के CEO Sean Hyunil Sohn ने इस अधिग्रहण को कंपनी की लॉन्ग-टर्म स्ट्रैटेजी का अहम हिस्सा बताया। उन्होंने कहा, "इस डील से भारत को ग्लोबल गेम डेवलपमेंट हब बनाने की हमारी योजना को मजबूती मिलेगी। Nautilus Mobile की क्रिकेट गेमिंग में एक्सपर्टीज और Krafton के ग्लोबल रिसोर्सेज के साथ, हम Real Cricket फ्रैंचाइज़ को और आगे ले जाएंगे और नए गेमिंग जॉनर्स को एक्सप्लोर करेंगे।"
Nautilus Mobile के CEO Anuj Mankar ने TechCrunch को दिए एक इंटरव्यू में कहा कि, "हमारी डेवलपमेंट कैपेबिलिटी Krafton की इंडिया गेमिंग स्ट्रैटेजी को और मजबूत करेगी। मिलकर हम और भी नए गेम्स और जॉनर्स पर काम कर सकते हैं, न सिर्फ इंडियन मार्केट बल्कि ग्लोबल लेवल पर भी।"