PUBG Mobile की वापसी को लेकर अभी भी असमंजस की स्थिति बनी हुई है। हाल ही में एक दक्षिण कोरियाई अखबार को दिए अपने बयान में Krafton के सीईओ Chang Byung-gyu ने कुछ ऐसा बोल दिया था, जिसके लिए Krafton को सफाई जारी करनी पड़ गई। PUBG Mobile की वापसी को लेकर चांग के बयान से ऐसा प्रतीत होता है कि वह यह जरूर चाहते हैं कि PUBG Mobile India जल्द लॉन्च हो, लेकिन वह भारत और चीन के बीच चल रही टकरार में फंसा हुआ महसूस कर रहे हैं और गेम के बैन के लिए भारत सरकार को जिम्मेदार समझ रहे हैं। हालांकि बाद में Krafton ने भारतीय पब्लिकेशन्स को सफाई दी कि बयान को गलत समझा जा रहा है।
दरअसल, दक्षिण कोरियाई अखबार Seoul Economic Daily को दिए एक
बयान में Krafton के सीईओ Chang Byung-gyu ने कहा था कि (अनुवादित) "मैं दिल से चाहता हूं कि (गेम) जल्द से जल्द रिलॉन्च हो। लेकिन ये हमारी (Krafton) की समस्या नहीं है, ये भारत की समस्या है।" इसके बाद Krafton ने AFKGaming समेत कुछ अन्य भारतीय पब्लिकेशन को सफाई पेश करते हुए कहा कि Krafton के एक प्रतिनिधि ने साफ किया कि उनका असल बयान यह था - (अनुवादित) “हम भारत में PUBG को लेकर अपनी अगले प्लान पर भारत सरकार के विचार और निर्णय की प्रतीक्षा कर रहे हैं।"
हाल ही में Krafton में कॉर्पोरेट डेवलपमेंट के हेड Sean Hyunil Sohn ने इंडिया गेमिंग कॉन्फ्रेंस 2021 में NODWIN Gaming के को-फाउंडर और मैनेजिंग डायरेक्टर अक्षत राठी (Akshat Rathee) के पूछे जाने पर कहा था कि (अनुवादित) "मैं इस समय कुछ भी नहीं बता सकता, क्योंकि हम अभी तक नहीं जानते हैं। लेकिन मैं आपको ये बता सकता हूं कि हम भारतीय बाजार हमारे लिए महत्वपूर्ण है और हम इसकी परवाह करते हैं और यह भी एक कारण है कि मैं आपको और भारतीय गेमिंग इंडस्ट्री में कई अन्य दोस्तों को जानता हूं। इसलिए निश्चित रूप से, हम इसे पूरा (संभवत: वापसी) करने के लिए कड़ी मेहनत करेंगे।"
जब AFKGaming द्वारा
पूछा गया कि यह बयान PUBG Mobile, PUBG PC या PUBG: New State में से किसके लिए है, तो Krafton ने बताया कि कंपनी फिलहाल एक नए ऐप पर काम कर रही है, जो खास भारत के लिए डिज़ाइन किया गया है। इससे पता चलता है कि कंपनी फिलहाल PUBG Mobile India पर फोकस करना चाह रही है।
बता दें कि PUBG Mobile India को भारत में पबजी मोबाइल बैन के बाद नवंबर 2020 में घोषित किया गया था। तब से कंपनी इस गेम को भारत में लॉन्च करने की कोशिशों में लगी हुई है। Krafton ने लोकल वीडियो गेम, ईस्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट और आईटी इंडस्ट्री को बढ़ावा देने के लिए भारत में 100 मिलियन डॉलर यानी लगभग 730 करोड़ रुपये का निवेश करने का फैसला भी किया है।