PUBG Mobile ने लगभग पांच दिनों में 1.6 मिलियन (16 लाख) से अधिक अकाउंट को स्थायी रूप से बैन कर दिया है। डेवलपर्स ने ट्विटर के जरिए इसकी जानकारी साझा की। पबजी मोबाइल द्वारा दी गई ताज़ा बैन पैन एंटी-चीट रिपोर्ट में अलग-अलग लेवल में खिलाड़ी के आंकड़ें दिखाए गए हैं, जिनमें से ज्यादातर प्लेयर्स ब्रॉन्ज़ लेवल में थे। बैन के पीछे एक से ज्यादा कारण बताए गए हैं, जिनमें चीटिंग, हैकिंग आदि शामिल हैं। इस कारणों को भी प्रतिशत के हिसाब से बांटा गया है। इनमें से अधिकांश प्लेयर्स ऑटो-ऐम हैक इस्तेमाल करने के लिए बैन किए गए हैं।
PUBG Mobile ने गेम में चीटिंग और हैकिंग कर दूसरे प्लेयर्स पर बढ़त बनाने वाले लाखों प्लेयर्स के अकाउंट बैन कर दिए हैं। डेवलपर्स ने
ट्वीट कर बताया है कि पांच दिनों में 1.6 मिलियन यानी 16 लाख से अधिक प्लेयर्स को बैन किया गया है। इन सभी के ऊपर चीटिंग और हैकिंग का आरोप है। इन प्लेयर्स के अकाउंट को स्थाई रूप से बैन किया गया है। पबजी मोबाइल की एंटी-चीट (PUBG Mobile Anti-Cheat) रिपोर्ट के अनुसार, 28 मार्च से 1 अप्रैल के बीच कुल 1,691,949 अकाउंट को स्थायी रूप से बैन किया गया है।
ट्वीट में PUBG Mobile ने यह भी साझा किया है कि 1.6 मिलियन से अधिक अकाउंट्स में, 35 प्रतिशत प्लेयर्स ब्रॉन्ज़ लेवल पर थे, 13 प्रतिशत डायमंड में, 12 प्रतिशत क्राउन में, 11 प्रतिशत सिल्वर और प्लेटिनम में, 9 प्रतिशत गोल्ड में, 8 प्रतिशत ऐस में और बचे 1 प्रतिशत कॉन्करर लेवल में थे।
प्लेयर्स द्वारा इस्तेमाल किए जा रहे हैक की जानकारी देते हुए पबजी मोबाइल ने साझा किया कि बैन किए गए अकाउंट्स में से 34 प्रतिशत ऑटो-ऐम और एक्स-रे विज़न हैक का उपयोग कर रहे थे, जो प्लेयर्स को क्रमशः दुश्मनों पर ऐम लॉक करने और दीवारों के आर-पार देखने में मदद करते हैं। इन अकाउंट में 12 प्रतिशत स्पीड हैक के लिए , 6 प्रतिशत मॉडिफिकेशन ऑफ एरिया डैमेज के लिए, 4 प्रतिशत अपने किरदार को मॉडिफाई करने के लिए और 10 प्रतिशत कुछ अन्य हैक का इस्तेमाल करने के लिए बैन हुए हैं।
PUBG Mobile आए दिन हज़ारों अकाउंट हैक करता है। बैन के पिछले राउंड में गेम ने
1,813,787 अकाउंट को ऊपर बताए हैक का उपयोग करने के लिए बैन किया था।