PUBG Mobile ने यह भी साझा किया है कि बैन किए गए 1.6 मिलियन से अधिक अकाउंट्स में से 35 प्रतिशत प्लेयर्स ब्रॉन्ज़ लेवल पर थे, 13 प्रतिशत डायमंड में, 12 प्रतिशत क्राउन में, 11 प्रतिशत सिल्वर और प्लेटिनम में, 9 प्रतिशत गोल्ड में, 8 प्रतिशत ऐस में और बचे 1 प्रतिशत कॉन्करर लेवल में थे।