Battlegrounds Mobile India (BGMI) को भारत में जुलाई 2022 में भारत में ब्लॉक कर दिया गया था। प्राइवेसी से जुड़ी चिंता के चलते भारत सरकार ने इस गेम को Google Play Store और Apple App Store से हटाए जाने का आदेश दिया। बैन के बाद से गेम डेवलपर Krafton इस प्रतिबंध को हटाने के लिए सरकार से लगातार बात-चीत कर रहा है और अब लेटेस्ट रिपोर्ट की मानें, तो BGMI पर लगा यह बैन कुछ शर्तों के साथ तीन महीनों के लिए हटाया जा सकता है।
News18 ने सूत्रों के हवाले से
दावा किया है कि बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया (BGMI) पर प्रतिबंध अस्थायी मंजूरी के बाद तीन महीने के लिए हटाए जाने का फैसला लिया गया है। हालांकि, गेम वापस रिलीज होने के बाद भी सरकार की निगरानी में रहेगा। एक टॉप लेवल के अधिकारी ने पब्लिकेशन को बताया है कि इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MeitY) जल्द ही ई-स्टोर्स से ऐप को अनब्लॉक करने का आदेश जारी करने वाला है।
इतना ही नहीं, गृह मंत्रालय में सक्षम प्राधिकारी ने विश्लेषण और पुनर्मूल्यांकन के लिए BGMI को अनब्लॉक करने की सशर्त मंजूरी दे दी है। इस अवधि के दौरान, अधिकारी यह ऐप पर निगरानी रखेंगे और जांचेंगे कि यह अभी भी भारत के नियमों का उल्लंघन करता है या नहीं। अगर किसी भी प्रकार का उल्लंघन दोहराया जाता है, तो ऐप को कथित तौर पर फिर से ब्लॉक कर दिया जाएगा।
इससे पहले भी पब्लिकेशन की एक
रिपोर्ट में दावा किया गया था कि सरकार चाहती है कि Krafton BGMI के अनबैन से पहले उसमें कुछ बदलाव करें, जिनमें खेलने के समय में लिमिट लगाना और खून के रंग को लाल से हरे रंग में बदलना शामिल है।
यदि ऐसा होता है, तो रीलॉन्च के बाद प्लेयर्स BGMI को लगातार कई घंटों तक खेलने में असमर्थ होंगे। खून का रंग बैन हुए वर्जन में भी लाग या हरा हो सकता था। लेकिन अब, चुनने का ऑप्शन नहीं होगा, क्योंकि इसे डीफॉल्ट रूप से हरा किया जा सकता है। Krafton ने चीन में भी PUBG Mobile में सरकार के आदेश के बाद इसी तरह का बदलाव किया था।
बता दें कि भारत सरकार ने गेम को IT Act का सेक्शन 69A के तहत बैन किया था, जो सरकार को राष्ट्रीय सुरक्षा के हित में और कई अन्य कारणों के चलते कंटेंट तक पब्लिक एक्सेस को ब्लॉक करने की अनुमति देता है।