FAU-G गेम इस दिन होगा रिलीज़, अक्षय कुमार ने साझा किया ट्रेलर

बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने ट्वीट किया है कि FAU-G (Fearless and United Gaurd) गेम को 26 जनवरी को रिलीज़ किया जाएगा।

विज्ञापन
Vineet Washington, अपडेटेड: 4 जनवरी 2021 18:25 IST
ख़ास बातें
  • FAU-G को 26 जनवरी यानी गणतंत्र दिवस के दिन रिलीज़ किया जाना है
  • बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने ट्वीट के जरिए साझा किया FAU-G का ट्रेलर
  • PUBG Mobile का भारतीय विकल्प है एफएयू-जी यानी फौजी गेम

FAU-G गेम आगामी PUBG Mobile India को चुनौती देगा

FAU-G भारत में गणतंत्र दिवस यानी 26 जनवरी को दस्तक देने जा रहा है। PUBG Mobile पर प्रतिबंध के तुरंत बाद घोषित किए गए इस गेम को पिछले महीने से Google Play पर प्री-रजिस्ट्रेशन के लिए लिस्ट कर दिया गया था। बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने गेम के लेटेस्ट ट्रेलर के साथ लॉन्च की तारीख को ट्वीट किया है। FAU-G को PUBG Mobile के भारतीय (मेड-इन-इंडिया) विकल्प के रूप में देखा जा रहा है और कहीं न कहीं इसका प्रोमेशन भी इसी बुनियाद पर किया जा रहा है।

बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने ट्वीट किया है कि FAU-G (Fearless and United Gaurd) गेम को 26 जनवरी को रिलीज़ किया जाएगा। यह गेम दिसंबर की शुरुआत से Google Play पर प्री-रजिस्ट्रेशन के लिए उपलब्ध है। हालांकि इस बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं है कि गेम को Apple App Store पर प्री-रजिस्ट्रेशन के लिए उपलब्ध कराया जाएगा या नहीं और यदि हां, तो कब। ट्वीट में FAU-G का लेटेस्ट ट्रेलर भी शामिल है। हालांकि इसमें गेमप्ले नहीं दिखाया गया है। ट्रेलर का अंत "Proudly Supporting Bharat Ke Veer #AatmanirbharBharat." से होता है, जिसका हिंदी में मतलब है कि 'गर्व से भारत के वीर का समर्थन करते हैं #आत्मनिर्भरभारत।'
 

बेंगलुरु स्थित FAU-G गेम के डेवलपर nCore Games ने पिछले हफ्ते ट्विटर पर घोषणा की थी कि भारत में प्री-रजिस्ट्रेशन खुलने के 24 घंटे से कम समय में गेम के लिए 10 लाख से ज्यादा लोगों ने रजिस्टर किया था।

Google Play पर गेम के डिस्क्रिप्शन के अनुसार, FAU-G (फौजी) असल दुनिया की घटनाओं से प्रेरित है और "भारत की सीमाओं की रक्षा करने वालों के जीवन के रोमांच को दर्शाता है।" अक्टूबर में रिलीज़ किए गए पहले ट्रेलर ने गेम की थीम को दिखाया था और कंपनी के सह-संस्थापक विशाल गोंडल ने कहा था कि पहला स्तर गलवान वैली पर आधारित है।

nCore Games ने मूल रूप से अक्टूबर में गेम को रिलीज़ करने की योजना बनाई थी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। कंपनी ने तब ट्वीट किया था कि एफएयू-जी (FAU-G) नवंबर में जारी किया जाएगा। गेम को सितंबर में भारत में बेहद लोकप्रिय PUBG Mobile समेत 118 चीनी ऐप्स पर प्रतिबंध के तुरंत बाद घोषित किया गया था। उस समय, गोंडल ने कहा था कि गेम कुछ महीनों पहले से विकसित किया जा रहा था।
Advertisement

 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े: , Fauji Game
Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. Wifi कवरेज की टेंशन खत्म, घर के कोने-कोने में हाई-स्पीड इंटरनेट, वो भी 99 रुपये में!
  2. 15 हजार जॉब्स कट करने के बाद Microsoft ने एंप्लॉयीज को कहा, 1 हफ्ते में 3 दिन आएं ऑफिस!
#ताज़ा ख़बरें
  1. Poco M7 Plus 5G के नए RAM वेरिएंट की भारत में 22 सितंबर से होगी बिक्री
  2. Wifi कवरेज की टेंशन खत्म, घर के कोने-कोने में हाई-स्पीड इंटरनेट, वो भी 99 रुपये में!
  3. iPhone Air vs Samsung Galaxy S25 Edge vs Xiaomi 15 Ultra: जानें कौन सा फोन है बेस्ट
  4. 15 हजार जॉब्स कट करने के बाद Microsoft ने एंप्लॉयीज को कहा, 1 हफ्ते में 3 दिन आएं ऑफिस!
  5. गाजा में हिंसा के खिलाफ प्रदर्शन करने वाले वर्कर्स को बाहर करेगी Microsoft
  6. Vivo X300 सीरीज अगले महीने हो सकती है लॉन्च, Pro मॉडल में होगा 6.78 इंच डिस्प्ले
  7. Samsung के Galaxy Tab S10 Lite की भारत में शुरू हुई बिक्री, जानें प्राइस, स्पेसिफिकेशंस
  8. 50 मेगापिक्सल कैमरा, 5000mAh बैटरी के साथ Sony Xperia 10 VII लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स
  9. Moto Pad 60 Neo भारत में हुआ लॉन्च, 7,040mAh की बैटरी, जानें प्राइस, स्पेसिफिकेशंस
  10. India vs Pakistan Asia Cup देखना है फोन पर तो इतना आएगा खर्च, Sony LIV के प्लान्स के बारे में जानें
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.