FAU-G मोबाइल गेम आखिरकार Google Play स्टोर पर आ गया है। गेम अभी भी लॉन्च नहीं हुआ है, लेकिन कई देरी और लॉन्च की तारीखों को बदलने के बाद, अब इसे प्री-रजिस्ट्रेशन के लिए गूगल प्ले स्टोर पर डाल दिया गया है। ऐसा लगता है कि डेवलपर्स फिलहाल खुद को एंड्रॉयड तक सीमित रख रहे हैं, क्योंकि ऐप्पल के App Store पर अभी तक प्री-रजिस्ट्रेशन शुरू नहीं हुए हैं। लिस्टिंग में कहानी की थोड़ी जानकारी मौजूद है। आगामी PUBG Mobile India को चुनौती देने के लिए डेवलपर्स ने गेम को रजिस्ट्रेशन के लिए उपलब्ध करा दिया है। बता दें कि हाल ही में पबजी कॉर्पोरेशन ने घोषित किया था कि वे भारत के लिए खास पबजी मोबाइल इंडिया गेम ला रहे हैं।
FAU-G, जिसका मतलब फियरलेस एंड यूनाइटेड गार्ड्स है, अब प्री-रजिस्ट्रेशन के लिए Google Play स्टोर पर उपलब्ध है। जो प्लेयर्स इसके लिए रजिस्टर करेंगे, उन्हें गेम के उपलब्ध होते ही पुश नोटिफिकेशन मिले जाएगा। योग्य डिवाइसों में गेम अपने आप डाउनलोड और इंस्टॉल हो जाएगा। डाउनलोड का साइज़ और वर्ज़न के बारे में अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई हैं। लेकिन लिस्टिंग स्टोरीलाइन और गेमप्ले के बारे में कुछ जानकारी जरूर देती है।
जैसा कि
टीज़र से पता चला था, गेम काफी हद तक गलवान घाटी में लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल (LAC) में भारतीय और चीनी सेनाओं के बीच हुए संघर्ष के ऊपर आधारित है। लेकिन अब गेम के लिस्टिंग पेज से पता चलता है कि पूरा गेमप्ले भारतीय सैनिकों के इर्ध-गिर्ध घूमेगा। किरदारों को FAU-G कमांडो कहा जाएगा, जो खतरनाक क्षेत्रों में गश्त लगाने वाले भारतीय सैनिकों का एक समूह होगा।
FAU-G को बेंगलुरु के nCore Games और बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार द्वारा साथ मिलकर विकसित किया गया है। पहला टीज़र 25 अक्टूबर को लाइव हुआ था। गेम को उसी महीने लॉन्च भी किया जाना था, लेकिन इसमें रुकावट आई।