Battlegrounds Mobile India देश में 8 जुलाई और 9 जुलाई को लॉन्च पार्टी का आयोजन करने वाला है, जो कि PUBG Mobile गेम का ही एक बदला हुआ अवतार है। डेवलपर Krafton ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक टीज़र वीडियो शेयर की है, जिसमें लॉन्च पार्टी से संबंधित कुछ जानकारियों को साझा किया गया है। दो दिन चलने वाले इस इवेंट में 18 प्रो टीमों के बीच एक बैटल होगा, जिसमें जीतने वाली टीम को 6 लाख रूपये तक की इनाम दिया जाएगा। इन टीमों में PUBG Mobile दिग्गज Dynamo, Mortal, K18 और Godnixon आदि शामिल होंगे।
भारत में पिछले साल सितंबर महीने में PUBG Mobile गेम बैन होने के बाद Krafton ने आखिरकार इस गेम को Battlegrounds Mobile India के रूप में पेश किया है। इस गेम को भारत में 2 जुलाई को
लॉन्च किया गया था और इसके आगमन की खुशी में Krafton दो दिवसीय लॉन्च पार्टी का आयोजन कर रहा है, जो कि 8 जुलाई और 9 जुलाई को आयोजित की जाएगी। इस दौरान 18 टीमें 6 लाख रुपये के प्राइज़ पूल के लिए एक-दूसरे से टकराएंगी। इन टीमों को लोकप्रिय स्ट्रीमर जैसे Dynamo, Mortal, K18, Kronten, Godnixon, Ghatak, Shreeman Legend, Maxtern, Bandookbaz, Clash Universe आदि लीड करेंगे।
इन मैच को Battlegrounds Mobile India के
फेसबुक और
यूट्यूब चैनल पर स्ट्रीम किया जाएगा। इवेंट से जुड़ी केवल यही जानकारियां Krafton द्वारा सार्वजनिक की गई है। फिलहाल, यह साफ नहीं है कि यह मैच कब शुरू किए जाएंगे। उम्मीद की जा रही है कि जल्दी ही इन जानकारियों से भी पर्दा उठा दिया जाएगा।
बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया PUBG Mobile का ही बदला हुआ अवतार है, जिसे भारतीय ऑडियंस के लिए पेश किया गया है। इसका
एक्सेस 17 जून से शुरू कर दिया गया था, जो कि एंड्रॉयड यूज़र्स के लिए उपलब्ध है। हालांकि, इसे आधिकारिक रूप से 2 जुलाई को लॉन्च किया गया था, जिसके बाद इस गेम को गूगल प्ले स्टोर पर तुरंत 10 मिलियन डाउनलोड्स प्राप्त हुए।