ऐसा लगता है कि जल्द आप OTT प्लेटफॉर्म्स पर वेब सीरीज और फिल्मों के अलावा हाई प्रोफाइल शादियां भी देखेंगे। 6 फरवरी को बॉलीवुड स्टार्स सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) की शादी होने वाली है और शादी से जुड़े सभी फंक्शंस कथित तौर पर जैसलमेर के पांच सितारा सूर्यगढ़ होटल में होने वाले हैं। अब, Prime Video India के एक इंस्टाग्राम पोस्ट ने दोनों स्टार्स के फैंस को असमंजस में डाल दिया है। ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि सिद्धार्थ और कियारा अपनी शादी की डॉक्यूमेंट्री बनाना चाहते हैं, जिसे Prime Video अपने प्लेटफॉर्म पर रिलीज करेगा। चलिए जानते हैं ऐसा क्यों माना जा रहा है।
Prime Video ने अपने Instagram अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें सिंगल तस्वीर में सिद्धार्थ और कियारा की Shershah की शूटिंग और कैमरा डिस्प्ले में दिखाए एक महल की तस्वीर शामिल है। इस तस्वीर के शेयर होने के बाद से सोशल मीडिया पर फैंस द्वारा कयास लगाए जाने शुरू हो चुके हैं कि कपल, नयनतारा और विग्नेश शिवन की ही तरह अपनी लव स्टोरी को डॉक्यूमेंट्री के रूप में स्ट्रीम करवाने की योजना बना रहे हैं।
अभिनेत्री नयनतारा और निर्देशक विग्नेश शिवन की शादी 9 जून, 2022 को हुई थी और तब से यह बताया जा रहा है अंतर्राष्ट्रीय ओटीटी प्लेटफॉर्म एक डॉक्यूमेंट्री के रूप इनकी शादी की स्ट्रीमिंग करेगा। सितंबर 2022 में, डॉक्यूमेंट्री 'नयनतारा: बियॉन्ड ए फेयरीटेल' के टाइटल की घोषणा करते हुए इसके प्रोमो भी शेयर हुए। हालांकि, तब से इसके रिलीज को लेकर कई आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है।
Prime Video के पोस्ट शेयर किए जाने के कुछ समय के भीतर मीडिया में भी इसी तरह के अनुमान लगाए जाने शुरू हो गए कि सिद्धार्थ और कियारा की शादी की भी डॉक्यूमेंट्री बनाई जा सकती है। लेकिन अब, India Today ने एक सूत्र के
हवाले से बताया है कि "'अमेजन प्राइम वीडियो' द्वारा शेयर की गई तस्वीर फिल्म 'शेरशाह' की है। सिद्धार्थ और कियारा ने अभी तक अपनी शादी की डॉक्यूमेंट्री के कोई राइट्स नहीं बेचे हैं। ओटीटी प्लेटफॉर्म ने यह फोटो सिर्फ एक प्रशंसा के तौर पर पोस्ट की थी। इसके अलावा इस फोटो का कोई और मतलब नहीं है।"
बता दें कि सिद्धार्थ और कियारा की शादी कथित तौर पर राजस्थान के जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में होने वाली है। सेलिब्रिटी फोटोग्राफर Voompla ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर सूर्यगढ़ पैलेस के वीडियो और
फोटो शेयर किए हैं। फोटोग्राफर ने वीडियो के जरिए बताया है कि सूर्यगढ़ पैलेस में सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की शादी की तैयारियां शुरू हो गई हैं। सूर्यगढ़ पैलेस अपनी शाही मेहमान नवाजी के लिए जाना जाता है। यह राजस्थान के खूबसूरत होटलों और पैलेस में से एक है।