बॉलीवुड के जाने माने कलाकार और फिल्म मेकर सतीश कौशिक ने 9 मार्च को दुनिया को अलविदा कह दिया। इस मशहूर कलाकार की याद में Disney Hotstar ने उनके आखिरी शो 'पॉप कौन' (Pop Kaun) का ट्रेलर रिलीज किया है। हालांकि ओटीटी पर यह सतीश कौशिक का पहला ही शो होने वाला था, जो अब आखिरी भी बन चुका है। आने वाले सप्ताह में रिलीज होने वाले इस शो में दर्शकों को कॉमेडी जगत की कई मशहूर हस्तियां दिखाई देंगी। ट्रेलर को देख एक तरफ जहां फैंस को हंसने का थोड़ा मौका मिला है, वहीं कुछ लोगों की आंखें भी नम हो आई हैं।
सतीश कौशिक के वेब शो 'पॉप कौन' (Pop Kaun) का ट्रेलर ऑनलाइन स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म
Disney Plus Hotstar की ओर से रिलीज कर दिया गया है। सीरीज के शो 17 मार्च से दर्शकों के लिए उपलब्ध होंगे। सभी के सभी एपिसोड 17 मार्च को ही रिलीज कर दिए जाएंगे। ट्रेलर की शुरुआत ही 'मेरा बाप कौन है' से होती है जिसकी खोज आखिर तक जारी रहती है। 2.17 मिनट के इस मजेदार ट्रेलर में आप कई दफा ठहाका लगाकर हंसने पर मजबूर हो जाएंगे। कुणाल खेमू, जॉनी लीवर, राजपाल यादव और जैमी लीवर समेत सभी कलाकारों की फ्रेश कॉमेडी आपको ट्रेलर में ही काफी हद तक गुदगुदा जाती है। आप भी देखें ये मजेदार ट्रेलर-
'पॉप कौन' (Pop Kaun) के डायरेक्टर फरहाद सामजी हैं। 17 मार्च से स्ट्रीम होने जा रहे शो के ट्रेलर को मेकर्स ने दिवंगत सतीश कौशिक को समर्पित किया है। इसके साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'कॉमेडी के महान कलाकार सतीश कौशिक को सलाम, जिनके काम ने सालों तक हमें हंसाया है। सभी एपिसोड 17 मार्च से स्ट्रीम किए जाएंगे'। वेब शो में कुणाल खेमू, सतीश कौशिक, राजपाल यादव, जॉनी लीवर, चंकी पांडे, सौरभ शुक्ला, नूपुर सेनन और जैमी लीवर मुख्य किरदारों में नजर आने वाले हैं।
सोशल मीडिया पर ट्रेलर के सामने आते ही फैंस ने भी सतीश कौशिक को याद किया। एक यूजर ने लिखा, 'हम उम्मीद करते हैं कि आपकी ये आखिरी फिल्म हिट होगी, और दुनिया में सभी लोग इसे सफल बनाने की कोशिश करेंगे।' वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, 'इंडस्ट्री आपको कभी भुला नहीं पाएगी। आप बहुत अच्छे इंसान थे। फैंस के दिलों में आप हमेशा जिंदा रहेंगे।' इसी तरह हजारों की संख्या में ट्रेलर पर कमेंट फैंस की ओर से किए गए हैं।