Samsung ने उसके नए टीवी भारत में लॉन्च कर दिए हैं। ये Neo QLED 8K, Neo QLED 4K और OLED TV हैं। सैमसंग का कहना है कि नए टीवी में कई एआई-इंटीग्रेटेड फीचर्स मिलते हैं। इन्हें 55 इंच से लेकर 98 इंच साइज में खरीदा जा सकता है। Samsung Neo QLED 8K सबसे प्रीमियम टीवी है, जो NQ8 AI Gen 3 से पैक है। इस प्रोसेसर के जरिए टीवी में शानदार विजुअल्स उभरते हैं। Neo QLED मॉडल्स में सैमसंग की मोशन एक्सीलरेटर टेक्नॉलजी यूज हुई है, जो गेमिंग को बेहतर बनाती है।
Samsung Neo QLED 8K, Neo QLED 4K and OLED TV price in India
Samsung Neo QLED 8K की भारत में कीमत 3 लाख 19 हजार 990 रुपये से शुरू होती है। Neo QLED 4K मॉडल की शुरुआत 1 लाख 39 हजार 990 रुपये से होती है, जबकि OLED रेंज 1 लाख 64 हजार 990 रुपये से उपलब्ध है।
स्पेशल लॉन्च ऑफर के तहत नई 2024 स्मार्ट टीवी सीरीज खरीदने पर कंपनी 79,990 रुपये का साउंडबार फ्री दे रही है। यूजर्स 29990 रुपये का म्यूजिक फ्रेम और 59990 रुपये का फ्रीस्टाइल प्रोजेक्टर भी ले सकते हैं, जोकि खरीदे जाने वाले मॉडल पर निर्भर होगा। यह ऑफर 30 अप्रैल तक वैलिड है।
Samsung Neo QLED 8K, Neo QLED 4K and OLED TV specifications
Neo QLED 8K के दो मॉडल पेश किए गए हैं। ये हैं- QN900D और QN800D जोकि 65, 75 और 85 इंच स्क्रीन साइज में आते हैं। इसी तरह Neo QLED 4K को QN85D और QN90D वेरिएंट में लाया गया है। यह 55 इंच, 65 इंच, 75 इंच, 85 इंच और 98 इंच डिस्प्ले साइज में उपलब्ध है। OLED TV को S95D और S90D मॉडलों के रूप में 55, 65, 77 और 83 इंच स्क्रीन में लिया जा सकेगा।
Neo QLED 8K टीवी में कई एआई फीचर्स मिलते हैं। दावा है कि इससे विजुअल का अनुभव बढ़ जाता है। साउंड में भी एआई का इस्तेमाल किया गया है, जोकि बैकग्राउंड नॉइज को डिटेक्ट करके ऑटोमैटिकली वॉल्यूम एडजस्ट कर देता है। गेमर्स के लिए एआई गेम मोड इन टीवी में है। इसकी मदद से पिक्चर क्वॉलिटी और साउंड क्वॉलिटी को चेंज किया जा सकता है।
सभी नए टीवी में Samsung TV Plus को एक्सेस किया जा सकता है, जिसकी मदद से 100 से ज्यादा चैनल्स स्ट्रीम किए जा सकेंगे।