Mastaney Collection Day 2 : पंजाबी फिल्म मस्ताने (Mastaney) सुर्खियों में है। 25 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई इस फिल्म को दर्शकों का प्यार मिल रहा है। मस्ताने की खूबी है कि यह पंजाबी भाषा की ही फिल्म नहीं है। इसे हिंदी, तमिल, मराठी और तेलेगु भाषाओं में भी रिलीज किया गया है। फिल्म की कमाई ने पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री को नई ऊर्जा दी है। यह सिख योद्धाओं की वीरता को शानदार अंदाज में प्रस्तुत करती है।
इंडस्ट्री ट्रैकर Sacnilk के
आंकड़े बताते हैं कि Mastaney ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन 2.40 करोड़ रुपये की कमाई की। पंजाबी फिल्म का यह कलेक्शन शानदार कहा जाएगा। शनिवार को फिल्म के कलेक्शन में जंप देखा गया। आंकड़े बताते हैं कि मस्ताने ने शनिवार को 3.05 करोड़ रुपये की कमाई की है। फिल्म ने 2 दिनों में 5.45 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है।
मस्ताने का निर्देशन किया है शरण आर्ट ने। वह 'सरदार मोहम्मद', 'गलवाकडी' और 'रब दा रेडियो 2' जैसी पंजाबी फिल्मों का निर्देशन भी कर चुके हैं। मस्ताने बेस्ड है साल 1739 के बैकग्राउंड पर। फिल्म में दिखाया गया है कि सिख योद्धा किस तरह से मुगलों को परास्त कर देते हैं।
फिल्म में उस वक्त की कहानी को दिखाया गया है, जब ईरान का शासक नादिरशाह, भारत को लूटता है। जब वह पंजाब के उत्तरी हिस्से से लौटता है, तो उसका सामना होता है सिखों से। महज कुछ सिख योद्धाओं के आगे नादिरशाह के सैनिकों को मुंह की खानी पड़ती है। उसे लगता है कि यह सब लाहौर के शासक की योजना है। वह उनसे मिलता है। पूछता है कि सिख कौन हैं? इस सवाल का जवाब तलाशती है फिल्म मस्ताने।
मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, फिल्म के सभी कलाकारों ने अपना काम बेहतरीन तरीके से किया है। तरसेम जस्सर, सिमी चहल, गुरप्रीत घुग्गी जैसे कलाकारों के अभिनय की तारीफ हो रही है। राहुल देव, करमजीत अनमोल, आरिफ जकारिया, अवतार गिल, हनी मट्टू और बनिंदर के काम को भी दर्शक सराह रहे हैं।