• होम
  • मनोरंजन
  • ख़बरें
  • King of Kotha Trailer : दुलकर सलमान की नई फ‍िल्‍म का ट्रेलर शाहरुख खान ने किया पेश, देखें

King of Kotha Trailer : दुलकर सलमान की नई फ‍िल्‍म का ट्रेलर शाहरुख खान ने किया पेश, देखें

King of Kotha Trailer : यह पैन इंडिया फ‍िल्‍म होगी, जिसे हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम भाषाओं में रिलीज किया जाएगा।

King of Kotha Trailer : दुलकर सलमान की नई फ‍िल्‍म का ट्रेलर शाहरुख खान ने किया पेश, देखें

‘सीता रामम’ जैसी फ‍िल्‍म में रोमांटिक हीरो का किरदार निभाने वाले दुलकर सलमान इस फ‍िल्‍म में एक्‍शन करते हुए नजर आएंगे।

ख़ास बातें
  • 24 अगस्‍त को रिलीज होगी फ‍िल्‍म
  • हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम में होगी रिलीज
  • दुलकर फ‍िल्‍म में एक लोकल गैंगस्‍टर की भूमिका में होंगे
विज्ञापन
King of Kotha Trailer : अपनी अदाकारी से नाम कमा रहे अभिनेता दुलकर सलमान (Dulquer Salmaan) की नई एक्‍शन फ‍िल्‍म ‘किंग ऑफ कोठा' का ट्रेलर रिलीज हो गया है। गुरुवार को ट्रेलर रिलीज हुआ, जिसे सुपरस्‍टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने ऑफ‍िशियली लॉन्‍च किया। शाहरुख ने ट्विटर पर लिखा, ‘प्रभावशाली #KOKTrailer के लिए बधाई, @dulQuer! फिल्म का इंतजार कर रहा हूं। पूरी टीम के लिए सफलता की कामना है। अभिलाष जोशी द्वारा निर्देशित यह फ‍िल्‍म इस साल 24 अगस्‍त को ओणम (Onam) के मौके पर रिलीज की जाएगी। 

रिपोर्ट के अनुसार, यह पैन इंडिया फ‍िल्‍म होगी, जिसे हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम भाषाओं में रिलीज किया जाएगा। ‘सीता रामम' जैसी फ‍िल्‍म में रोमांटिक हीरो का किरदार निभाने वाले दुलकर सलमान इस फ‍िल्‍म में एक्‍शन करते हुए नजर आएंगे। 

बीते महीने जब फ‍िल्‍म का टीजर रिलीज किया गया था, तब भी फ‍िल्‍म की काफी चर्चा हुई थी। अब करीब ढाई मिनट का फ‍िल्‍म का ट्रेलर आया है, जिसमें दुलकर समेत अन्‍य कलाकार भी नजर आते हैं। बताया जाता है कि यह एक पीरियड फ‍िल्‍म होगी। दुलकर फ‍िल्‍म में एक लोकल गैंगस्‍टर की भूमिका में नजर आएंगे। फ‍िल्‍म में ऐश्‍वर्या लक्ष्‍मी भी नजर आएंगी, जो दुलकर के अपोजिट भूमिका में होंगी। यूट्यूब पर 5 घंटे आए ट्रेलर को अबतक 25 लाख व्‍यूज मिल गए हैं। आप भी इस ट्रेलर को देख सकते हैं। सेटिंग्‍स में जाकर ऑडियो को चेंज किया जा सकता है। 



इस बीच, फैंस अपने पसंदीदा स्‍टार दुलकर को अपकमिंग सीरीज गन्स एंड गुलाब्स (Guns & Gulaabs) में भी देख पाएंगे। नेटफ्लिक्‍स पर आ रही इस सीरीज में राजकुमार राव, आदर्श गौरव और गुलशन देवैया भी मुख्य भूमिकाओं में हैं। राज और डीके द्वारा निर्देशित यह वेब सीरीज 18 अगस्त से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी।

गन्स एंड गुलाब्स की कहानी 90 के दशक की शुरुआत में गुलाबगंज नाम के एक शहर पर बेस्‍ड है। इसका ट्रेलर बताता है कि कोई बड़ी डील होने वाली है। उसी के इर्द-गिर्द कहानी को बुना गया होगा। राजकुमार राव का एक डायलॉग है- कहते हैं हर इंसान के अंदर एक शैतान होता है। और कसम पैदा करने वाले की, उस शैतान को इंसान के अंदर ही रहना चाहिए। वेब सीरीज की खासियत है कि इसमें 90 के दशक के एक्‍शन सीन्‍स नजर आते हैं। 

 
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. YouTube Down: Google Search, YouTube ने यूजर्स को रुलाया, डाउन हुई सर्विस, X पर फूटा गुस्सा
  2. 6000 से ज्यादा सस्ता मिल रहा Samsung का 5000mAh बैटरी वाला 5G फोन, सबसे बेस्ट ऑफर
  3. Bitcoin में आ सकती है तेजी, Citigroup ने दिया 1,43,000 डॉलर का टारगेट
  4. Realme 16 Pro सीरीज जल्द होगी भारत में लॉन्च, 200 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा
  5. हर साल नया Pixel फोन? Google भारत में लाया नई अपग्रेड स्कीम, जानें सब कुछ
  6. U&i ने भारत में लॉन्च किए ईयरफोन्स, पावर बैंक और हाई-पावर चार्जर, कीमत Rs 349 से शुरू
  7. Sony Year-End Holiday Sale: PS5 पर बंपर डिस्काउंट, Games पर भी 3 हजार से ज्यादा छूट!
  8. Vivo X200T में मिल सकती है 50 मेगापिक्सल की ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट
  9. Redmi Note 15 5G की कीमत हुई लॉन्च से पहले लीक, जानें कैसे होंगे फीचर्स
  10. Apple की कमाई बढ़ाने की तगड़ी प्लानिंग, यूजर्स को अब दिखाई देंगे और ज्यादा Ads!
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »