Prabhas के बर्थडे पर फैंस ने सिनेमाघर में ही फोड़ दिए पटाखे, थिएटर में लग गई आग!

Prabhas : हादसा प्रभास के फैंस की घोर लापरवाही के कारण हुआ। सिनेमा हॉल के अंदर फैंस ने आतिशबाजी की, जिसकी वजह से वहां आग लग गई।

विज्ञापन
Written by प्रेम त्रिपाठी, अपडेटेड: 24 अक्टूबर 2022 10:09 IST
ख़ास बातें
  • आंध्र प्रदेश के पश्चिमी गोदावरी के ताडेपलीगुडेम की घटना
  • हादसा प्रभास के फैंस की घोर लापरवाही के कारण हुआ
  • उन्‍होंने थिएटर के अंदर पटाखे जला दिए, जिससे आग लगी

बताया जाता है कि केक काटने के बाद फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान फैंस ने वेंकटराम थिएटर के अंदर आतिशबाजी की।

दक्षिण भारत में प्रशंसक अपने पसंदीदा अभिनेता को भगवान की तरह पूजते हैं। उनके जन्‍मदिन आदि को उत्‍सव की तरह मनाते हैं। इसी उत्‍साह में रविवार को एक हादसा हो गया। आंध्र प्रदेश के पश्चिमी गोदावरी के ताडेपलीगुडेम (Tadepaligudem) में एक मूवी थिएटर में अभ‍िनेता प्रभास (Prabhas) की फिल्म बिल्ला (Billa) की स्क्रीनिंग के दौरान आग लग गई। हादसा प्रभास के फैंस की घोर लापरवाही के कारण हुआ। सिनेमा हॉल के अंदर फैंस ने आतिशबाजी की, जिसकी वजह से वहां आग लग गई। ये फैंस अपने स्टार के जन्मदिन के अवसर पर वहां पहुंचे थे और प्रभास की साल 2009 में आई फ‍िल्‍म की स्क्रीनिंग में पहुंचे थे। बताया जाता है कि केक काटने के बाद फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान फैंस ने वेंकटराम थिएटर (Venkatarama theatre) के अंदर आतिशबाजी की। इससे वहां अचानक आग लग गई और कई सीटें जल गईं। थिएटर में धुआं भरते ही दर्शक वहां से भाग गए। थिएटर कर्मचारियों ने दमकल सर्विसेज को सूचना दी और आग बुझाने का काम शुरू किया। 

मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, वेंकटराम थिएटर को कुछ समय पहले ही बंद कर दिया गया था। प्रभास के फैंस ने इस थिएटर को फ‍िल्‍म ‘बिल्‍ला' की विशेष स्‍क्रीनिंग के लिए बुक किया था। सभी वहां प्रभास का 43वां जन्‍मदिन सेलिब्रेट करने पहुंचे थे। बताया जाता है कि पटाखों की एक लड़ी जलाने से थिएटर में आग लग गई। इससे वहां कई सीटें जल गईं और हर तरफ धुआं भर गया। लोग जान बचाते हुए थिएटर से बाहर आ गए, हालांकि किसी बड़े नुकसान की जानकारी नहीं है।   

दक्षिण भारत के थिएटरों में ऐसी घटनाएं अक्‍सर सामने आती हैं, जिनमें जान-माल के नुकसान का डर बना रहता है। पिछले साल मार्च में विशाखापत्तनम के एक थिएटर में भगदड़ जैसी स्थिति हो गई थी। अभि‍नेता पवन कल्याण (Pawan Kalyan) की वकील साब (Vakeel Saab) के ट्रेलर रिलीज के दौरान थिएटर में भगदड़ के हालात बन गए थे। संगम सरत डुअल-स्क्रीन थिएटर में लोगों की इतनी भीड़ उमड़ आई थी कि हालात बेकाबू हो गए। भगदड़ जैसे हालात में कई शीशे भी टूट गए थे। 

दक्षिण भारत में फैंस के बीच अपने लोकप्रिय अभ‍िनेता की फ‍िल्‍मों की स्‍क्रीनिंग का चलन बढ़ रहा है। स्‍टार्स के जन्‍मदिन के मौकों पर थिएटर्स में उनकी पुरानों फ‍िल्‍मों की स्‍क्रीनिंग की जाती है। इस साल की शुरुआत में अभिनेता पवन कल्याण की जलसा (2008) फिर से रिलीज हुई थी। महेश बाबू की पोकिरी और बालकृष्ण की चेन्नाकेशव रेड्डी को भी फैंस के लिए रिलीज किया गया था। इस दौरान लोगों की भारी भीड़ उमड़ने से कई दफा हालात बेकाबू हो जाते हैं। 
 

 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. 50 मेगापिक्सल कैमरा, स्नैपड्रैगन 7 जेन 4 प्रोसेसर के साथ Motorola Edge 70 लॉन्च, जानें कीमत
  2. बिना इंटरनेट और डेटा के भी चलेगा नेविगेशन, ऐसे यूज करें Offline Maps
  3. 55, 65, 75 इंच बड़े स्क्रीन वाले नए Redmi TV लॉन्च, जानें कीमत
  4. Reliance Jio ने Happy New Year 2026 प्रीपेड प्लान किए लॉन्च, Google Gemini Pro के फायदे मिलेंगे फ्री
  5. Oppo Find X9 Ultra में मिल सकता है 200 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, जल्द होगा लॉन्च
#ताज़ा ख़बरें
  1. Apple 2026 की शुरुआत में लॉन्च करेगा iPhone 17e और iPad Mini 8 से लेकर ये नए डिवाइस
  2. Oppo Find X9 Ultra में मिल सकता है 200 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, जल्द होगा लॉन्च
  3. Oppo Reno 15c हुआ 50 मेगापिक्सल कैमरा, 6500mAh बैटरी के साथ लॉन्च, जानें सबकुछ
  4. दिल्ली-एनसीआर में AQI 400 के पार, एयर प्यूरीफायर पर बेस्ट डील, घर पर करेंगे प्रदूषण से बचत
  5. 50 मेगापिक्सल कैमरा, स्नैपड्रैगन 7 जेन 4 प्रोसेसर के साथ Motorola Edge 70 लॉन्च, जानें कीमत
  6. AQI चेक करने के लिए ऐप नहीं? मोबाइल में पहले से मौजूद हैं ये ऑप्शन
  7. OnePlus 15R के भारत में लॉन्च से पहले लीक हुई कीमत, 7400mAh बैटरी के साथ आएगा फोन!
  8. कौन सी UPI आईडी और सोशल मीडिया अकाउंट है फ्रॉड, ये सरकारी वेबसाइट देगी जानकारी
  9. नोएडा में AQI हुआ 400 के पार, GRAP स्टेज 4 लागू, अब स्कूल चलेंगे ऑनलाइन
  10. Google के फोल्डेबल स्मार्टफोन पर मिल रहा 73 हजार से ज्यादा डिस्काउंट, कीमत हुई अब तक सबसे कम
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.