Bigg Boss Marathi : बिग बॉस के घर की बात ही बेहद खास है। यहां आने वाले किसी भी सदस्य को उसके रंग- रूप या उसकी वेश-भूषा से नहीं सिर्फ काबिलियत से देखा जाता है। चाहे फिर वो बिग बॉस 16 के कंटेस्टेंट अब्दु रोजिक हो या बिग बॉस मराठी के विकास सावंत। बिग बॉस ने इनके अंदर की काबिलियत को पहचाना। अब्दु बिग बॉस 16 से सभी का दिल जीत चुके हैं। और यहीं कारण है कि वो लगातार टॉप कंटेस्टेंट की कुर्सी के नंबर एक पर राज करते आ रहे हैं। 3 फुट की हाइट वाले अब्दु रोजिक ने दर्शकों पर जो जादू चलाया है वो पूरी दुनिया देख रही है। तो वहीं बिग बॉस मराठी के विकास सावंत अपनी हाइट को ही अपनी शक्ति बताते हैं।
पेशे से कोरियोग्राफर हैं विकास
बिग बॉस मराठी के कंटेस्टेंट विकास सांवत भी इस सीजन में धमाल मचा रहे हैं। विकास पेशे से कोरियोग्राफर है। अपनी हाइट को अपनी पावर बताने वाले विकास ने कहा की, पहले लोग मेरी हाइट का बहुत मजाक बनाया करते थे। जिसकी वजह से मैं खुद को बहुत नीचा समझता था। लेकिन जब से मैंने साल 2009 में इंडिया गॉट टैलेंट में हिस्सा लिया तब से मेरी लाइफ पूरी तरह से बदल गई। मैं कॉन्फिडेंस से भर गया हूं।
इंडिया गॉट टैलेंट से मिली थी पहचान
विकास अब खुद को बहुत स्पेशल फील करते हैं। अब उन्हें किसी के चिढ़ाने से बुरा नहीं लगता है। उन्होंने आगे कहा की लोग उन्हें सर्कस में काम करने की सलाह देते थे। मगर उन्होंने किसी की बात नहीं सुनी और अपने करियार पर ध्यान दिया। वो
बिग बॉस मराठी में सबसे कम हाइट के कंटेस्टेंट है और बेहतर कर रहे हैं। विकास ने बताया कि जब उन्होंने बिग बॉस में सेलेक्ट होने की जानकारी अपने परिवार वालों को सुनाई तो उन्हें यकीन ही नहीं हुआ। विकास ने कहा कि मां ने मुझे रियल रहने को कहा है। विकास के पिता ने उनसे कहा, जा बेटा चौका मार दे, बस किसी को अपनी वजह से तकलीफ मत देना। विकास ने कहा की मेरी हाइट नॉर्मल नहीं थी, जिसकी वजह से लोगों ने ना सिर्फ मेरा मजाक बनाया बल्कि मुझे सर्कस में काम करने को भी कहा। लेकिन मेरे पापा मेरे साथ थे, उन्होंने मना कर दिया।
फिल्मों में भी काम कर चुके हैं विकास सावंत
विकास सावंत ने डिलीवरी बॉय का भी काम किया है। विकास को इंडिया गॉट टैलेंट से नई पहचान मिली। विकास ने इंडिया गॉट टैलेंट के बाद सलमान खान, सनी लियोनी जैसे कई बड़े स्टार्स के साथ एक कोरियोग्राफर के रूम में काम किया। आपको बता दें कि विकास सावंत खुद का यूट्यूब चैनल चलाते हैं। यही नहीं उन्होंने साल 2019 में कहा था कि उन्होंने 6 साल तक एक विदेशी लड़की को डेट भी किया है। विकास कई फिल्मों में भी काम कर चुके हैं।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।