भारतीय बॉक्स ऑफिस पर गुरुवार को साउथ की 3 फिल्में रिलीज हुई है। इनमें पहली है अभिनेता तलपति की फिल्म लियो (Leo) यह तमिल भाषा की एक्शन थ्रिलर फिल्म है, जिसका बजट 250 से 300 करोड़ रुपये के बीच बताया जाता है। इसके अलावा, जानेमाने ऐक्टर नंदमुरी बालाकृष्णा की फिल्म भगवंत केसरी (Bhagavanth Kesari) भी आज रिलीज हुई है। तीसरी फिल्म है रवि तेजा की टाइगर नागेश्वर राव (Tiger Nageswara Rao)। बीते कई दिनों से जो फिल्म सबसे ज्यादा चर्चा बटोर रही थी, वह है लियो। हालांकि रिलीज डेट के बाद दर्शक भगवंत केसरी के बारे में अधिक बात कर रहे हैं।
सोशल मीडिया में वायरल हो रहे एक वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ दर्शक स्क्रीन के आगे नाच रहे हैं। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स' पर यह क्लिप शेयर की गई है। इसमें स्क्रीन के सामने फैंस को जश्न मनाते हुए देखा जा सकता है।
एक और यूजर ने फिल्म का सीन शेयर किया है और लिखा है कि हर जगह से फिल्म को बधाई मिल रही है। यूजर ने फिल्म की पूरी टीम को बधाई दी है। कमाई के मामले में भी भगवंत केसरी अच्छा कर सकती है। इंडस्ट्री ट्रैकर Sacnilk ने अनुमान जताया है कि भगवंत केसरी पहले दिन भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 14 करोड़ रुपये की
कमाई कर सकती है।
वहीं, तलपति की फिल्म लियो को लेकर अनुमान है कि यह पहले दिन सभी भाषाओं में लगभग 68 करोड़ रुपये का कारोबार कर सकती है। आंकड़े भले ही लियाे के पक्ष में हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर भगवंत केसरी भी खूब तारीफें बटोर रही है। फिल्म में नंदमुरी बालाकृष्णा के अलावा अर्जुन रामपाल, काजल अग्रवाल और श्रीलीला मुख्य भूमिकाओं में हैं। तेलेगु भाषा की इस ऐक्शन-कॉमिडी ड्रामा फिल्म को अनिल रविपुड़ी ने डायरेक्ट किया है।