Ashnir Grover Update: Bharatpe के पूर्व को- फाउंडर और मैनेजिंग डायरेक्टर अशनीर ग्रोवर शार्क टैंक के सीजन 2 का हिस्सा नहीं हैं। जिसे लेकर बीते दिनों सोशल मीडिया पर लोगों ने काफी निराशा जताई थी। अब हाल ही में अशनीर ग्रोवर एक इंटव्यू में इसके बारे में बात करते हुए नजर आ रहे हैं। इस इंटरव्यू के दौरान पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि शार्क टैंक इंडिया के मेकर्स उन्हें अफॉर्ड नहीं कर सकते हैं।
क्या है शार्क टैंक में ना होने की वजह
उनसे जब पूछा गया कि वो
शार्क टैंक इंडिया के दूसरे सीजन में क्यों नहीं है तो अशनीर ग्रोवर ने कहा-‘ शो बनाने वाले मुझे अफॉर्ड नहीं कर सकते।‘ साथ ही उन्होंने ये भी कहा की अफॉर्ड सिर्फ पैसे से ही नहीं औकात से भी होता है। फिर जब उनसे बिग बॉस जैसे बड़े और विवादित शो में जाने के लिए पूछा गया तो इस पर उनका कहना था कि वो इस शो को देखते जरूर हैं। अगर उन्हें इस शो के होस्ट सलमान खान से ज्यादा पैसे दिए जाएंगे तो वो इस पर जरूर सोच- विचार कर सकते हैं।
अशनीर ने बिग बॉस शो को बताया बासी
बिग बॉस के बार में बात करते हुए उन्होंने कहा-
बिग बॉस शो अब बासी हो चला है। इस शो में वही लोग जाते हैं जो असफल हो जाते हैं। साथ ही उन्होंने इस बात का भी खुलासा किया कि शो के लिए उन्हें अप्रोच किया गया था, लेकिन उन्होंने मना कर दिया। आपको बता दें कि अशनीर की एक ऑटोबायोग्राफी दोगलापन दिसंबर में लॉन्च हो रही है।
क्या है शार्ट टैंक इंडिया
शार्क टैंक इंडिया सोनी टीवी पर दिखाए जाने वाला रियाल्टी शो है जो युवाओं को बिजनेस के जरिए अपने सपनों को सच करने और पंख लगाकर सफलता के शिखर को छूने का हौसला देता है। अगर किसी के पास एक सफल आइडिया है तो वो कोशिश करते हैं कि इस आइडिया को डेवलप कर पाएं और वो उसके लिए एक पर्याप्त पूंजी इक्ट्ठा करने के लिए इस शो में आते हैं। यही वजह है कि ये शो एंटरटेनमेंट के साथ ही दर्शकों को इंस्पायर भी करता है। शो के सीजन 2 में अशनीर ग्रोवर और mamaearth की फाउंडर गजल दोनों ही नजर नहीं आएंगे।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।