Zapp ने पिछले साल i300 इलेक्ट्रिक स्कूटर को एक इवेंट में घोषित किया था और अब कथित तौर पर इसके रिजर्वेशन को खोल दिया है। i300 इलेक्ट्रिक स्कूटर कई मॉडल में आता है और इसकी सबसे बड़ी खासियत इसका इनोवेटिव डिजाइन है। इसकी रेंज 37 मील (करीब 60 km) बताई गई है और यह मात्र 4.8 सेकंड में 60 मील प्रति घंटा (करीब 97 kmph) की टॉप स्पीड पकड़ने में सक्षम है। Zapp का कहना है कि i300 डिजाइन, तकनीक और इस्तेमाल किए गए कंटेंट, सभी में मोटरस्पोर्ट्स से प्रेरित है।
Gizmochina के
अनुसार, Zapp i300 का रिजर्वेशन शुरू कर दिया गया है। जैसा की हमने बताया, इलेक्ट्रिक स्कूटर को
पिछले साल लॉन्च किया गया था। हालांकि, उस समय केवल इसके स्पेसिफिकेशन्स और कीमत का खुलासा किया गया था और अब स्कूटर को ऑनलाइन रिसर्व किया जा सकता है। इलेक्ट्रिक स्कूटर कई कस्टम ऑप्शन और साथ ही विभिन्न कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। ई-बाइक को सीधे Zapp की
वेबसाइट से ऑर्डर किया जा सकता है और इसे दुनिया के किसी भी हिस्से में डिलीवर किया जा सकता है।
Zapp i300 लाइनअप में एंट्री-लेवल 'Ocean' मॉडल की कीमत लगभग 6,900 यूरो (करीब 6 लाख रुपये) है। एक 'bio' मॉडल है, जिसकी कीमत 7,900 यूरो (करीब 7 लाख रुपये) है। इसके बाद, एक 'carbon' मॉडल आएगा, जिसकी कीमत 8,900 यूरो (करीब 7.8 लाख रुपये) होगी और आखिर में, एक लिमिटेड 'carbon launch edition' होगा, जिसकी कीमत 9,490 यूरो (करीब 8.4 लाख रुपये) है। लॉन्च एडिशन Zapp EV i300 की कथित तौर पर केवल 1,000 यूनिट्स ही बनाई और बेची जाएंगी।
खूबियों की बात करें, i300 की इलेक्ट्रिक मोटर और बैटरी कम्पार्टमेंट सेंटर में फिट किए गए हैं, जिससे कंपनी के दावे अनुसार, इसमें बेहतर संतुलन मिलेगा। इलेक्ट्रिक मोटर 9.6 hp की पावर और 20hp की मैक्सिमम पावर जनरेट करने में सक्षम है। ये पावरट्रेन 587 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है, जिसकी बदौलत इलेक्ट्रिक स्कूटर 0-48 kmph की स्पीड 2.2 सेकंड और 0-97 kmph की स्पीड मात्र 4.8 सेकंड में पकड़ सकता है। इसकी टॉप स्पीड करीब 97 kmph है।
Zapp i300 की रेंज 37 मील (60 किमी) है। निश्चित तौर पर यह कीमत के लिहाज से कम लगती है। इतनी रेंज के साथ यह शहर में डेली आवागमन के लिए ठीक रहेगा। Zapp का कहना है कि बैटरी को आसानी से हटाया जा सकता है और मिनटों में चार्ज किया जा सकता है। कंपनी दावा करती है कि इसकी बैटरी 40 मिनट के भीतर 0 से 80% तक जा सकता है।